राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से अचानक मिले सीएम नीतीश कुमार, बिहार में तेज हुई सियासी हलचलें

Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र को लेकर या कैबिनेट विस्तार को लेकर राज्यपाल से मिलने गए हैं. हालांकि यह सूचना नहीं मिल पाई है कि नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने क्यों गए हैं ?

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2023 1:49 PM

बिहार के सीएम नीतीश कुमार बुधवार को अचानक राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंचे. उनकी इस मुलाकात के बाद बिहार में सियासी हलचलें तेज हो गई है. राजनीतिक गलियारे में कई तरह की चर्चा शुरु हो गई है. लेकिन, अभी तक जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है उसके अनुसार सीएम नीतीश कुमार बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र को लेकर या कैबिनेट विस्तार को लेकर राज्यपाल से मिलने गए हैं. हालांकि यह सूचना नहीं मिल पाई है कि नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने क्यों गए हैं ? लेकिन अटकलों पर चर्चा तेज हो गई है.

10 जुलाई से मानसून सत्र

10 जुलाई से बिहार विधान मडल का मानसून सत्र शुरू होने वाला है.कहा जा रहा है कि संभवत: राज्यपाल सदन के पहले दिन अभिभाषण दे सकते हैं. इसको लेकर ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने गए थे. बताते चलें कि मानसून सत्र इस बार 5 दिन चलाने का ही प्रस्ताव है. इन्हीं पांच दिनों में राज्यपाल का अभिभाषण भी होना है. कुछ दिन पहले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी राज्यपाल से मिलने पहुंचे थे.

कैबिनेट विस्तार की भी अटकलें

बिहार की राजनीतिक गलियारे में एक चर्चा यह भी है कि सीएम नीतीश कुमार राजभवन कैबिनेट विस्तार को लेकर राज्यपाल से मिले हैं. पिछले दिनों विपक्षी एकता की बैठक के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार कैबिनेट में कांग्रेस के दो नेताओं को शामिल करने का सीएम नीतीश कुमार से आग्रह किया था. राज्यपाल से बिहार के सीएम नीतीश कुमार की इस मुलाकात को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version