Loading election data...

नीतीश कुमार एम्स की जमीन दिखाने पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों को ले जायेंगे दरभंगा, DMCH को लेकर कही ये बात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही वर्तमान और पूर्व के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ दरभंगा एम्स के लिए आवंटित जमीन को देखने जायेंगे. कांग्रेस के सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने सवाल उठाया कि सरकार ने दरभंगा एम्स के लिए शहर के सोभन इलाके में जो जमीन दी है वो एम्स जैसे संस्थान के जिए गलत जगह है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2023 3:46 PM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही वर्तमान और पूर्व के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ दरभंगा एम्स के लिए आवंटित जमीन को देखने जायेंगे. मंगलवार को दरभंगा एम्स को लेकर बिहार विधान परिषद में गंभीर चर्चा हुई. कांग्रेस के सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने सवाल उठाया कि सरकार ने दरभंगा एम्स के लिए शहर के सोभन इलाके में जो जमीन दी है वो एम्स जैसे संस्थान के जिए गलत जगह है. वह जमीन सड़क से 28 फीट नीचे है. वहां हमेशा जल जमाव रहता है. कहीं न कहीं फिर से इस मसले को फंसाने की कोशिश है. इस पर सदन में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वो बहुत अच्छी जगह है. काफी समझबूझ कर वो जगह तय किया गया है. जगह के निरीक्षण के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि आप सब लोग साथ चलिए. एक बार देख लेंगे. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को जरूर ले लीजिएगा. वो सबसे अधिक समय तक स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं. वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री व अन्य सदस्य भी रहें.

इससे दरभंगा का और विकास होगा

नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो चाहते थे कि डीएमसीएच को ही एम्स के रूप में स्वीकार कर लीजिए. हम लोग कितना ज्यादा कोशिश किये. अभी जो भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं, उस समय स्वास्थ्य मंत्री थे. वह हमारी मांग को स्वीकार कर लिये थे. जब दूसरे स्वास्थ्य मंत्री आये तो उसमें से थोड़ा सुधार किये. कहा कि हम लोग अलग बनवा देंगे, जमीन दीजिए दरभंगा में ही बनवा देंगे. दरभंगा मेडिकल कॉलेज के बगल में हम लोग एम्स कर देंगे. इसके बाद उसके लिए अलग जगह तय किया गया. वहां के डीएम ने और सब लोगों ने बताया कि बहुत अच्छा जगह चुना गया है. हमने जाकर वहां देखा. वह कितना अच्छा जगह है. इससे दरभंगा का और विकास होगा. उसी रास्ते से होकर दरभंगा जाया जाता है. वहां पर अगर एम्स बन जायेगा तो बहुत बढ़िया होगा. इस शहर का बहुत विस्तार होगा.

डेढ़ सौ एकड़ जमीन में एम्स बनेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग गये हैं वहां, देखे हैं. चिंता मत करिए. आप चाहिएगा तो आपको. पूर्व वाले स्वास्थ्य मंत्री और वर्तमान वाले स्वास्थ्य मंत्री को साथ लेकर चलेंगे. बहुत सुंदर जगह है. हमने कह दिया कि बहुत तेजी से काम करो. हमने कहा था कि पटना के बाद सबसे पुराना दरभंगा है. इसलिए दरभंगा में एम्स बने. डेढ़ सौ एकड़ जमीन में एम्स बनेगा. आप लोग जिस दिन कहिए, आप सब लोग साथ में चलिए, आप लोग उनको लेकर (मंगल पांडे) को लेकर चलिए. जितना दिन मंगल पांडेय स्वास्थ्य विभाग के मंत्री रहे, उतना दिन तक कोई नहीं रहा है. वहीं विप में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने दरभंगा एम्स को लेकर अपनी चिंता से सरकार को अवगत कराया.

Next Article

Exit mobile version