ओडिशा रेल हादसा: नीतीश कुमार ने अपने इस्तीफे की दिलाई याद, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर साधा निशाना..
ओडिशा रेल हादसा पर बोलते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने रेलमंत्री कार्यकाल की याद दिलाई. जब पश्चिम बंगाल में एक रेल हादसा हुआ था तो तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफे की पेशकश की थी. वर्तमान रेल मंत्री पर उन्होंने निशाना साधा...
ओडिशा के बालासोर में गुरुवार को हुए ट्रेन हादसे को लेकर देशभर में सियासत गरमायी हुई है. केंद्र की सत्ता पर आसीन भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार पर विपक्षी दलों के हमले तेज हो चुके हैं. सैकड़ों लोगों की मौत इस रेल हादसे में हो चुकी है. उससे अधिक लोग जख्मी हुए हैं जबकि कई अभी भी लापता हैं. बिहार के भी दर्जनों रेल यात्री इस हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं. हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे थे. वहीं रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग लगातार की जा रही है. इस बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने फिर एकबार अपने इस्तीफे का जिक्र किया, जब वो रेलमंत्री थे.
Also Read: ओडिशा ट्रेन हादसा: बिहार से जाकर अपनों को ढूंढ रहे परिजन, शव पहुंचने पर गांव में मच रहा कोहराम
नीतीश कुमार ने अपने इस्तीफे की दिलाई याद
बालासोर रेल हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग तेज हो गयी है. विपक्षी दल लगातार हावी हो रहे हैं और उनसे इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं. इस बीच बालासोर रेल हादसे पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल की याद दिलाई जब वो रेलमंत्री रहे. उन्होंने कहा कि जब पश्चिम बंगाल में दर्दनाक रेल हादसा हुआ था तब वो रेल मंत्री के पद पर थे. उस हादसे के बाद पद पर रहना कहीं से नहीं उचित लगा और हमने इस्तीफा दे दिया था. अटल बिहारी वाजपेयी की तब सरकार थी.
अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे पर बोले..
नीतीश कुमार ने कहा कि तब एक हादसे के बाद हमने तुरंत तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को कहा था कि उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जाए. नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे इसपर अब अभी कुछ नहीं कहना है कि वर्तमान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस ट्रिपल रेल हादसे के बाद इस्तीफा देना चाहिए या नहीं.
नीतीश कुमार का एक पुराना वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो बतौर रेल मंत्री इस्तीफे का एलान कर रहे हैं और इसके पीछे की वजह बता रहे हैं. वहीं घटना में शिकार बने मृतकों का मिलना लगातार जारी है.
Published By: Thakur Shaktilochan