12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद का भाजपा पर बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार, तेजस्वी और बिहारियों की छवि खराब करने का चला रही अभियान

सोमवार को शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुई लाठीचार्ज के खिलाफ महागठबंधन सरकार पर भाजपा हमलावर है. ऐसे में राजद ने पार्टी का बचाव किया है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा पर बिहार का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के हमारे संकल्प से सरकार डर गयी है.

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा पर बिहार का माहौल बिगाड़ने एवं बिहार की छवि को बदनाम करने का प्रायोजित अभियान चलाने का आरोप लगाया है. राजद प्रवक्ता ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा बड़े पैमाने पर बिहार के नौजवानों को नौकरी और रोजगार देने के संकल्प ने भाजपा को बेचैन कर दिया है. वह नहीं चाहती कि बिहार के बेरोजगार नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिले. साथ हीं वह बिहार का विकास देखना नहीं चाहती. भाजपा समझ रही है कि बिहार की महागठबंधन की सरकार यदि अपने संकल्प में कामयाब हो जाती है तो लोग उससे भी हिसाब खोजने लगेंगे. फिर धार्मिक और जातीय भावनात्मक मुद्दों पर आधारित उसका राजनीतिक बुनियाद ध्वस्त हो जाएगा.

भाजपा के नेता दे रहे भड़काऊ बयान

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि भाजपा परेशानी में है इसलिए इनके नेता बिहार का माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दे रहे हैं. वहीं सेना, अर्धसैनिक बल, रेलवे, पोस्टल, दूरसंचार, रेवेन्यू एवं सार्वजनिक उपक्रमों जैसे बड़े नियोजक संस्थाओं वाली केन्द्र सरकार द्वारा आठ साल में आठ लाख नौकरी भी नहीं देने वाले भाजपा के नेता आठ दिन में दस लाख नौकरी का हिसाब मांग रहे हैं. वो बेरोजगार युवाओं के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. गौरतलब है कि सोमवार को शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुई लाठीचार्ज के खिलाफ महागठबंधन सरकार पर भाजपा हमलावर है. ऐसे में राजद ने पार्टी का बचाव किया है.

दिल्ली में रोजगार मांगने गए छात्रों पर हुआ था अत्याचार

राजद प्रवक्ता ने भाजपा नेताओं से जानना चाहा है कि सेना में बहाली की मांग को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों मिल पैदल चलकर दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचे हजारों नौजवानों पर 5 अप्रैल 2022 को‌ जिस बेरहमी के साथ हमला किया गया उस समय भाजपा के बयानबीर नेता कहां थे. बीएचयू के गेट पर जिस ढंग से छात्राओं को बेरहमी के साथ पीटा गया था उस समय ये कहां थे. दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के बदले उन्हें पुरस्कृत किया गया. जबकि पटना में कल शिक्षक अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच कमिटी का गठन कर दो दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें