बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली रवाना होने वाले हैं. दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम विपक्षी पार्टियों के कई शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे. सोमवार को ही उनकी मुलाकात राहुल गांधी से भी होगी. वहीं अरविंद केजरीवाल व शरद पवार समेत कई अन्य नेताओं से मुलाकात होने की बात सामने आ रही है. दिल्ली जाने से ठीक पहले नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से जाकर मुलाकात की.
मिशन 2024 का जदयू ने शंखनाद कर दिया है. विपक्ष को एकजुट करने के लिए जदयू ने नीतीश कुमार को अधिकृत किया है. एनडीए से अलग होने के बाद जदयू लगातार भाजपा पर हमलावर है और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में नीतीश कुमार अब दिल्ली जा रहे हैं जहां विपक्षी पार्टी के नेताओं संग उनकी मुलाकात होगी.
नीतीश कुमार सोमवार को करीब 3 बजे दोपहर में पटना से चार्टड विमान से दिल्ली रवाना होंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को ही शाम 6 बजे उनकी मुलाकात राहुल गांधी से होगी. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि नीतीश कुमार अरविंद केजरीवाल व शरद यादव समेत कइ अन्य नेताओं से भी मिलेंगे.
Also Read: लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे नीतीश कुमार, दिल्ली यात्रा से ठीक पहले सीएम ने की मुलाकात
वहीं 7 सितंबर को नीतीश कुमार राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ पटना से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत कुछ नजदीकी नेता भी दिल्ली जाएंगे.