नीतीश के नेतृत्व में मिशन 2024 का शंखनाद, दिसंबर में दिल्ली से बजेगा बिगुल, JDU का टारगेट 2023 भी तैयार

Political News Bihar: मिशन 2024 के लिए जदयू ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी की ओर से शंखनाद कर दिया गया. नीतीश कुमार दिल्ली यात्रा पर निकलने वाले हैं. जानिये अगले साल के लिए तैयारी...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 10:45 AM

Political News: जदयू ने मिशन 2024 के लिए अब तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा को दिल्ली की गद्दी से दूर रखने के लिए पार्टी ने अब कमर कस ली है. जदयू ने विपक्षी दलों को एकजुट करके एक मंच पर लाने की जिम्मेदारी नीतीश कुमार को सौंपी है. वहीं आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरने की तैयारी के लिए जदयू ने इसका खाका भी तैयार कर लिया है. जानिये आज से 2024 तक कैसे भाजपा को घेरेगी जदयू…

दिल्ली जाएंगे नीतीश कुमार

जदयू की बैठक में ये तय कर लिया गया कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे और केंद्र में भाजपा को सत्ता से दूर रखने की तैयारी जोर-शोर से होगी. रविवार को इसपर मुहर लगते ही अब सोमवार से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी तैयारी में जुट जाएंगे. विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने नीतीश कुमार दिल्ली प्रवास पर रहेंगे.राहुल गांधी व अरविंद केजरीवाल समेत कई अन्य बड़े नेताओं से मुलाकात की संभावना है. वहीं जल्द ही महाराष्ट्र व हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों के नेताओं से भी मिलेंगे.

राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत

जदयू अब राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रहा है. अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य बनाया गया है. वहीं पार्टी का संदेश अधिक लोगों तक पहुंचे, इसकी भी तैयारी की जा रही है. जदयू ने संगठन चुनाव के लिए सांसद अनिल हेगड़े को चुनाव पदाधिकारी के रूप में मनोनित किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत पूरा जेडीयू कुनबा अब आगामी चुनाव की तैयारी में लगेगा.

Also Read: मिशन 2024: नीतीश कुमार आज होंगे दिल्ली रवाना, विपक्षी दलों को एकजुट कर BJP से टकराने की पूरी तैयारी जानें
दिसंबर में दिल्ली में सम्मेलन

जदयू ने मिशन 2024 की शुरुआत कर दी है. एक तरफ जहां नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने में लग गये हैं वहीं दूसरी ओर जदयू ने भी अपनी तैयारी का खाका तैयार कर लिया है. जदयू इसी साल दिसंबर में सम्मेलन करने जा रहा है. इस वर्ष दिसंबर में 10 व11 तारीख को दिल्ली में जेडीयू का सम्मेलन होगा.

2023 में राष्ट्रीय पार्टी बनने का दावा

जदयू को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी है. एक तरफ जहां हाल में ही भाजपा ने मणिपुर में जदयू के 6 में 5 विधायकों को अपने खेमें में शामिल कर लिया वहीं ललन सिंह ने कहा कि जदयू अब अगले साल यानी 2023 में हर हाल में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लेगा. पार्टी इस ओर तैयारी में जुटी हुई है. बता दें कि 2024 में आगामी लोकसभा चुनाव होना है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version