सीएम नीतीश कुमार ने बताया 2024 चुनाव का नया प्लान, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद की रणनीति तैयार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस की यात्रा खत्म होने के बाद सभी दलों के नेताओं से विपक्षी एकता को लेकर बात होगी. विपक्षी एकता को लेकर हमलोगों ने एक बार सभी दलों के नेताओं के साथ बातचीत की है. यात्रा समाप्त होने के बाद वे लोग बुलायेंगे, तो हमलोग जाकर बात करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2023 10:21 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस की यात्रा खत्म होने के बाद सभी दलों के नेताओं से विपक्षी एकता को लेकर बात होगी. विपक्षी एकता को लेकर हमलोगों ने एक बार सभी दलों के नेताओं के साथ बातचीत की है. यात्रा समाप्त होने के बाद वे लोग बुलायेंगे, तो हमलोग जाकर बात करेंगे. दूसरी पार्टियां भी अगर बुलाती हैं, तो उसमें शामिल होने में कोई दिक्कत नहीं है. मुख्यमंत्री ने यह बातें रविवार को समाधान यात्रा के दौरान कैमूर जिले में पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान उन्होंने विकास योजनाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये.

हम चाहते हैं सभी साथ आएं: सीएम

कांग्रेस के बिना कोई विपक्षी गठबंधन संभव नहीं होने के कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि सभी लोग एक साथ आएं. एक बार सभी दलों से बातचीत होने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है. हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक विपक्षी दल एकजुट हों. शराबबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो तो हमलोगों के साथ ही हैं. ऐसी कोई बात नहीं है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के कार्यक्रम में जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने हमलोगों को निमंत्रण भेजा है, हमसे फोन पर बात भी की है. इसमें हमारी पार्टी से भी लोग जायेंगे.

10 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

रोजगार के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने तय कर दिया है कि अगले कुछ सालों में हमलोग 10 लाख लोगों को नौकरी देने की कोशिश करेंगे. अभी हाल में 28 हजार लोगों को नौकरी दी गयी है. कैमूर पहाड़ी इलाकों में मोबाइल का नेटवर्क नहीं होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसको लेकर काम किया जा रहा है. पहले यहां के कुछ इलाकों के बारे में कहा जाता था कि वे इलाके नक्सल प्रभावित हैं, लेकिन वहां भी हमलोग जाते रहे हैं.

खाद की कमी को देख रहे अधिकारी

बिहार में खाद की कमी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि विभाग के लोग इसको देख रहे हैं. केंद्र को जो खाद देना है वो तो उनको देना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति, अति पिछड़ा, महिलाएं, अल्पसंख्यक समाज सभी को आगे लाने के लिए सरकार शुरू से काम कर रही है. इसको लेकर हमलोग वर्ष 2008-09 से ही कई प्रकार की योजनाएं चला रहे हैं.

कैमूर महत्वपूर्ण जिला

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से ही कैमूर हमलोगों के लिए महत्वपूर्ण जिला रहा है. वर्ष 1994-95 में भी यहां घूमते थे और वर्ष 1998 में केंद्र में मंत्री बनने के बाद भी घूमते रहे. कैमूर में अरवा चावल लोग ज्यादा खाते हैं इसको लेकर हमने बिहार के चार जिलों में अरवा चावल का कोटा निर्धारित कर दिया है. बाकी जगहों के लिए उसना चावल को लेकर काम चल रहा है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जीविका दीदियां बहुत अच्छा काम कर रही हैं. उनको किस चीज की जरूरत है, उनकी क्या समस्याएं हैं, इन सब चीजों को देखा जा रहा है. उनकी बनाई उत्पादों की खपत सिर्फ राज्य में ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी होती है.

Next Article

Exit mobile version