पटना. बिहार में एनडीए की सरकार बन गयी है. एनडीए के नेता के रूप में नीतीश कुमार बिहार के नये मुख्यमंत्री बने हैं. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. छठी बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा का समर्थन मिला है. नीतीश कुमार के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पद एंव गोपनीयता की शपथ ली. शपथ ग्रहण के दौरान जय श्रीराम और नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगते रहे. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एनडीए के घटक दल के नेता चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा समेत कई लोग उपस्थित थे.
सम्राट चौधरी बने नंबर दो
राज भवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित इस शपत ग्रहण समारोह में सम्राट चौधरी के बाद भाजपा के विजय कुमार सिन्हा शपथ के लिए आमंत्रित किये गये. विजय सिन्हा के शपथ लेने के बाद जदयू कोटे से विजय कुमार चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली. विजय चौधरी के बाद नीतीश कुमार की पूर्व की सरकारों में सबसे अनुभवी मंत्री रहे बिजेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली. बिजेंद्र यादव आठ बार सुपौल विधानसभा से विधायक निर्वाचित रहे हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में कई प्रमुख विभागों को संभाला है. छठे नंबर पर भाजपा कोटे से गया से विधायक प्रेम कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली. प्रेम कुमार नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री रह चुके हैं.
Also Read: कौन हैं बिहार के नये डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, कैसा रहा है इनका राजनीतिक सफर
संतोष कुमार सुमन और सुमित कुमार भी बने मंत्री
नीतीश कुमार के करीबी मानेजानेाले श्रवण कुमार को सातवें मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने को आमंत्रित किया गया. श्रवण कुमार उन चंद विधायकों में हैं जो नीतीश कुमार की हर सरकार में मंत्री रहे हैं. इस बार उन्हें किस विभाग की जिम्मेदारी मिलती है यह देखना होगा. एनडीए के घटक दल हम के अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन को भी नयी सरकार में मंत्री का पद सौंपा गया है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन पूर्व में भी नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. नीतीश मंत्रिमंडल के आठवें मंत्री के रूप में उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली. जमुई के निर्दलीय विधायक सुमित कुमार को भी नीतीश कुमार ने नयी सरकार में शामिल किया है. सुमित कुमार सिंह पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह के बेटे हैं और पिछली सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.
नीतीश कुमार की नयी सरकार में जातिगत समीकरण
-
दो कुर्मी ( नीतीश कुमार, श्रवण कुमार )- जदयू
-
दो भूमिहार ( विजय चौधरी, विजय सिन्हा) – भाजपा – जदयू
-
एक कुशवाहा(सम्राट चौधरी- भाजपा )
-
एक राजपूत (सुमित कुमार सिंह)- निर्दलीय
-
एक यादव (विजेन्द्र प्रसाद यादव)- जदयू
-
एक दलित (संतोष कुमार सुमन) – हम
-
एक अति पिछड़ा (डॉ प्रेम कुमार)- भाजपा