मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने वाला धराया, 20 लोगों पर हुई FIR
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी नवादा का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि इस पोस्ट में जो वीडियो है उसे कई लोगों ने लाइक किया है. ऐसे में करीब 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए फेसबुक पोस्ट करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया है. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एक्शनन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है. इसके बाद ये वीडियो वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी व्यक्ति नवादा का रहने वाला है.
कई लोगों ने वीडियो को किया था लाइक
पुलिस की गिरफ्त में आये व्यक्ति का नाम टिंकल कुमार बताया जा रहा है. वो नवादा के रजौली का रहने वाला है. उसके पिता का नाम अजय पांडेय है. वीडियो में मास्क लगाकर कुछ लोग अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं और सीएम के खिलाफ नारे भी लगा रहे हैं. हैरानी की बात है कि इस अभद्र वीडियो को देखकर कई लोगों ने लाइक किया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति के साथ 20 अन्य लोगों पर भी एफआईआर किया है. अभद्र भाषा का प्रयोग को लेकर आईटी एक्ट सहित अन्य कई धाराओं में पुलिस के द्वारा केस दर्ज किया गया है.
अन्य लोगों की तलाश कर रही है पुलिस
आरोपी टिंकल कुमार ने पुलिस को बताया कि उसे वो वीडियो सोशल मीडिया से मिली थी. इसके बाद उसे वीडियो के पोस्ट कर दिया. हालांकि पुलिस मामले को लेकर काफी गंभीर है. दर्ज एफआईआर के आधार पर अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है. गौरतलब है कि फेसबुक ऐसी साइट है जहां लोगों को अपने दिल की बात रखने की आजादी है. मगर इसके लिए भी एक कम्यूनिटी गाइडलाइन बनाया गया है. इसका पालन नहीं करने पर विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस कार्रवाई कर सकती है. इसके साथ ही फेसबुक अपने स्तर से भी एक्शन ले सकता है.