विपक्षी दलों की बैठक के लिए राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे पटना, एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश ने किया स्वागत

विपक्षी दल की बैठक पटना में आयोजित है. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी पटना आ चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार अन्य मंत्रियों के साथ खुद पहुंचे और उनका स्वागत किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2023 10:13 AM

विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व राहुल गांधी पटना पहुंच चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार खुद पहुंचे और कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया. आज शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार की पहल पर सीएम आवास में विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक हो रही है. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा को सत्ता की गद्दी से दूर रखने के लिए रणनीति तैयार होगी.15 दलों के अध्यक्ष और शीर्ष नेता इस बैठक में शामिल होने जा रहे हैं.

सदाकत आश्रम में राहुल गांधी- मल्लिकार्जुन खरगे

पटना में हो रही विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने आए राहुल गांधी कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में एक घंटे रहेंगे. शुक्रवार को पटना पहुंचे राहुल गांधी सीधे सदाकत आश्रम जायेंगे. सदाकत आश्रम में संबोधन के बाद राहुल गांधी मुख्यमंत्री आवास के लिए निकलेंगे. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व केसी वेणुगोपाल भी हैं.

Also Read: विपक्षी दल की बैठक से पहले कांग्रेस की अरविंद केजरीवाल को दो टूक, अध्यादेश विवाद पर बोले मल्लिकार्जुन खरगे..
पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भीड़

कांग्रेस नेताओं के आगमन को लेकर सदाकत आश्रम को पूरी तरह से सजाया गया है. आश्रम के चप्पे- चप्पे पर सभी नेताओं ने विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने को लेकर स्वागत के बड़े बैनर लगे हैं.पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भीड़ शुक्रवार को उमड़ी रही.


मंत्रियों ने किया स्वागत

पटना एयरपोर्ट पर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह व मंत्री विजय चौधरी समेत कई अन्य बड़े चेहरे मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया गया. वहीं सदाकत आश्रम के लिए राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे रवाना हुए. जहां कांग्रेस के कार्यकर्ता बेसब्री से अपने नेता को सुनने के लिए मौजूद हैं.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version