21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार बुधवार को देंगे बिहार को 14 हजार करोड़ की सौगात, इन योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री कई ग्रिड व पावर सब स्टेशन का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे. राजधानी के ऊर्जा ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, विधान पार्षद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहेंगे.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को ऊर्जा प्रक्षेत्र में करीब 14 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे. इस राशि से शेष ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 1.12 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जाने के साथ ही मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना फेज टू की शुरुआत होगी. इस फेज में करीब 4000 करोड़ रुपये की लागत से कृषि विद्युत संबंध के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जायेगा. मुख्यमंत्री कई ग्रिड व पावर सब स्टेशन का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे. राजधानी के ऊर्जा ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, विधान पार्षद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहेंगे.

साउथ बिहार : 35.1 लाख स्मार्ट मीटर लगाने पर शुरू होगा काम

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र में 4059.81 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का कार्यारंभ, शिलान्यास, उद्घाटन व लोकार्पण होगा. इसमें 4013 करोड़ रुपये की लागत से शेष ग्रामीण क्षेत्रों में 35.1 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर काम शुरू होगा. साथ ही 12.53 करोड़ रुपये की लागत से कौआकोल के पाली में पावर सब स्टेशन निर्माण का शिलान्यास जबकि 33.96 करोड़ रुपये की लागत से फुलवारीशरीफ (पटना) के जगनपुरा, अगमकुआं (पटना), एकंगरसराय (नालंदा) के कोशियावां, सासाराम (रोहतास) के दहियार और हरनौत (नालंदा) के तेलमर में नवनिर्मित पांच पावर सब स्टेशन का उद्घाटन व लोकार्पण होगा.

Also Read: संजय झा ने फिर उठाया दरभंगा एयरपोर्ट का मुद्दा, बोले- मिथिला के लोग कब तक खरीदेंगे महंगी टिकट

नॉर्थ बिहार : शेष ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे 76.90 लाख स्मार्ट मीटर

वहीं, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र में 8550.04 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न योजनाओं का कार्यारंभ जबकि 29 करोड़ रुपये लागत की योजनाओं का उद्घाटन होगा. 8496.42 करोड़ की लागत से शेष ग्रामीण क्षेत्रों में 76.90 स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जायेंगे. वहीं, 7.28 करोड़ से दो प्रमंडलीय नियंत्रण कक्ष और 46.34 करोड़ लागत से पांच पावर सब स्टेशन निर्माण की शुरुआत होगी. प्रमंडलीय नियंत्रण कक्ष सुपौल के राघोपुर और गोपालगंज के मीरगंज में बनेंगे. वहीं, पीएसएस का निर्माण मधुबनी के बसैठा और परसाही, सारण के सिताब दियारा, बेगूसराय के लखनपुर और वैशाली के ग्रिड कैंपस में होगा. मुख्यमंत्री राघोपुर (सुपौल) के गणपतगंज, पूर्वी चंपारण के वृंदावन कोयला बेलवा, सारण के गौरा (मढ़ौरा), सरैया (दरियापुर) और रसूलपुर (अमनौर) में नवनिर्मित पावर सब स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे.

आधुनिकीकरण के तहत बदली गयी ट्रांसमिशन लाइनों का भी होगा लोकार्पण

मुख्यमंत्री इसके अलावा ट्रांसमिशन कंपनी की 1296 करोड़ रुपये की योजनाओं का भी शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इनमें 949.67 करोड़ रुपये की लागत से योजनाओं का उद्घाटन जबकि 346.37 करोड़ रुपये की लागत से योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसमें करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से ट्रांसमिशन लाइनों की हुई रिकंडक्टरिंग योजनाओं का उद्घाटन शामिल है. साथ ही रक्सौल न्यू ग्रिड सब स्टेशन तथा ग्रिड से गोपालगंज तक ट्रांसमिशन लाइन, मुजफ्फरपुर ग्रिड से अमनौर ग्रिड और अमनौर ग्रिड से वैशाली ग्रिड तक ट्रांसमिशन लाइन, विभिन्न ग्रिड सब स्टेशनों में स्थापित एबीटी मीटर और करीब ग्रिड सब स्टेशनों को जोड़ने के लिए बिछायी गयी नयी लाइनों का भी उद्घाटन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें