राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में बहाल हुए 4225 राजस्व कर्मी, CM Nitish Kumar कल देंगे नियुक्ति पत्र

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में बहाल हुए 4225 राजस्व कर्मियों को मंगलवार को CM Nitish Kumar नियुक्ति पत्र देंगे. राज्य कर्मचारी चयन आयोग से बहाल 4225 राजस्व कर्मियों की नियुक्ति कुछ महीने एनडीए सरकार में रैंडम तरीके से पहली बार पोस्टिंग की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2022 9:21 AM

पटना. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में बहाल हुए 4225 राजस्व कर्मियों को मंगलवार को नियुक्ति पत्र मिल जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 सितंबर को अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. सीएम द्वारा नियुक्ति पत्र पाने वालों में कम से कम 30 फीसदी महिला राजस्व कर्मी होंगी.

जिलों से आठ राजस्व कर्मचारियों का कोटिवार चयन किया गया है.

राज्य कर्मचारी चयन आयोग से बहाल 4225 राजस्व कर्मियों की नियुक्ति कुछ महीने एनडीए सरकार में रैंडम तरीके से पहली बार पोस्टिंग की थी. उस समय राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री भाजपा विधायक राम सूरत कुमार थे. अब महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यह विभाग राजद के पास है. इस मौके पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला भी होगी. सीएम द्वारा जिन कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा उनको बुलाने के लिये डीएम को विशेष आदेश जारी किया गया है. पटना के नजदीक वाले सभी जिलों से 10 तथा दूरदराज के जिलों से आठ राजस्व कर्मचारियों का कोटिवार चयन किया गया है. सभी जिलों में अपर समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.

’11 अक्तूबर को जेपी जयंती का उद्घाटन करेंगे सीएम’

बापू सभागार में 11 अक्तूबर को जेपी जयंती का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगेे. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा. यह जानकारी पूर्व विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने दी. वे रविवार को कलम-दवात क्लब पटना जिला के तत्वावधान में 11 अक्तूबर को आयोजित जेपी जयंती को लेकर तैयारी समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. वहीं, डॉ नंदन ने कहा कि आज बिहार का विकास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में त्वरित गति से हो रहा है. कार्यक्रम में वक्ताओं ने सफलता के लिए जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों को जेपी का संदेश बताने का भी संकल्प लिया.

Next Article

Exit mobile version