22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के गांधी मैदान में जुटेंगे शिक्षक, CM देंगे नियुक्ति-पत्र, आने से पहले पढ़ लें शिक्षा विभाग ये निर्देश

शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने एक्स पर ट्वीट किया है कि शिक्षकों के ऑरिएंटेशन ट्रेनिंग एक नवंबर को समाप्त हो जायेगी.

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के प्रथम चरण में कुल 1,20,336 विद्यालयों का चयन हुआ है. इसमें से महिला विद्यालय अध्यापकों की संख्या 57,854 है. महिला विद्यालय अध्यापकों की यह संख्या कुल हुई नियुक्तियों का 48 फीसदी है. शिक्षा विभाग के लिए यह एक सकारात्मक उपलब्धि है. शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने एक्स पर ट्वीट किया है कि शिक्षकों के ऑरिएंटेशन ट्रेनिंग एक नवंबर को समाप्त हो जायेगी. इसके बाद दो नवंबर को सभी 1.20 लाख शिक्षकों को पूरे राज्य में नियुक्ति पत्र बांट दिये जायेंगे. यह एक रिकाॅर्ड होगा. शिक्षा विभाग के आफिशियल एक्स हैंडल पर जानकारी दी गयी है कि केरल, कर्नाटक, गुजरात ,महाराष्ट्र , असम, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड ,हरियाणा, झारखंड, उत्तरप्रदेश ,राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी बंगाल के अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इन राज्यों के सभी नव अध्यापकों को भी नियुक्ति पत्र दिये जायेंगे.

2 नवंबर को गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल होने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से सामान्य निर्देश

– औपबंधिक नियुक्ति पत्र और आधार कार्ड के साथ चयनित शिक्षक उपस्थित रहेंगे.

– गांधी मैदान में जिलावार इन्क्लोजर बनाया जा रहा है. संबंधित स्कूल शिक्षक चिह्नित स्थान पर ही बैठेंगे.

– अपने साथ कोई भी सामग्री बैग, खाना का सामान, पानी का बाेतल आदि लेकर गांधी मैदान में नहीं आएंगे.

– गांधी मैदान में पीने के पानी, शौचालय और यूरिनल की पर्याप्त व्यवस्था

– शिक्षकों की सुविधा के लिए गांधी मैदान के विभिन्न प्रवेश द्वारों के निकट हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है, जिसका उपयोग आवश्यकतानुसार किया जा सकता है.

– कार्यक्रम के दौरान मोबाइल को बंद या साइलेंट मोड में रखा जाए.

– कार्यक्रम के दौरान मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से फोटाे या विडियो नहीं बनाया जा सकेगा. कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम का फोटो या विडियो जिला को अलग से उपलब्ध करा दिया जाएगा.

– कार्यक्रम के दौरान शांत रहना है और आपस में बातचीत या इधर-उधर चहलकदमी नहीं करना है.

Also Read: बिहारः बीएड रिजल्ट मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की मंजूर, जानें कब होगी सुनवाई
विशेष तथ्य-

– गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र लेने विभिन्न जिलों से 603 वाहनों में आएंगे शिक्षक

– 258 और जेपी गंगा पर पर 345 वाहनों की पार्किंग होगी

किस जिले से कितनी बसें आएंगी

वैशाली 50, सीतामढ़ी 20, मुजफ्फरपुर 38, शिवहर 5, भागलपुर 15, बांका 10, जमुई 8, लखीसराय 8, मुंगेर 8, बेगूसराय 17, खगड़िया 8, पटना 75, नालंदा 40, गया 25, जहानाबाद 13, नवादा 13, शेखपुरा 5, सारण 25, सीवान 13, गोपालगंज 13, पश्चिम चंपारण 25, पूर्वी चंपारण 38, पूर्णिया 10, कटिहार 10, अररिया 10, किशनगंज 10, दरभंगा 25, मधुबनी 25, समस्तीपुर 25, सुपौल 10, सहरसा 10, मधेपुरा 10, भोजपुर 25, बक्सर 13, कैमूर 13, रोहतास 17, अरवल 5 और औरंगाबाद 13

सवालों के लिए जारी किया नंबर

शिक्षा विभाग ने तमाम अफवाहों का सामना कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का नंबर 14417 जारी किया है. कहा है कि अफवाहों से बचें. जरूरी नियुक्ति संबंधी जानकारी ली जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें