मिशन-2024 को धार देने के लिए ‘भारत भ्रमण’ पर निकलेंगे CM नीतीश कुमार, इन नेताओं से करेंगे मुलाकात !

Bihar politics: 2024 के लोकसभा चुनाव में अभी तकरीबन दो साल का वक्त है, मगर जदयू ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक केसीआर के दौरे के बाद नीतीश कुमार अगले सप्ताह दिल्ली दौरे पर जा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2022 4:37 PM

पटना: बीते दिनों तेलांगना के मुख्यमंत्री केसीआर बिहार दौरे पर थे. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और नीतीश कुमार ने पटना में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया था. केसीआर के पटना से लौटते ही जदयू ने मिशन 2024 की ओर पोस्टर के जरिये से इशारा कर दिया था. अब सूत्रों के हवाले से जो खबर सामने आ रही है कि उसके मुताबिक नीतीश कुमार मिशन-2024 को लेकर अब देश भर के दौरे पर निकलने वाले हैं. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार देश के विभिन्न राज्यों को दौरा करेंगे और विपक्षी दलों को गोलबंदी कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे. हालांकि विपक्ष की ओर से नीतीश कुमार को पीएम पद का चेहरा बनाया जाएगा या नहीं अभी कुछ साफ नहीं है.

अगले सप्ताह दिल्ली का दौरा कर सकते हैं नीतीश कुमार

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिशन-2024 को लेकर अगले सप्ताह तक दिल्ली का दौरा कर सकते हैं. सूत्रों कि मानें तो नीतीश कुमार पहले दिल्ली जाएंगे. इसके बाद हरियाणा, राजस्थान और देश के अन्य हिस्सों में जाने की योजना बनाएंगे. नीतीश कुमार दिल्ली में विपक्ष के वरीय नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है.

भविष्य की रणनीति पर होगी चर्चा

जदयू सूत्रों को मुताबिक नीतीश कुमार से दिल्ली मे कई विपक्ष के नेताओं ने मिलने की इच्छा जताई है. बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के पटना दौरे के बाद से मिशन-2024 को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. तेलांगना के सीएम केसीआर ने राजद प्रमुख लालू यादव से भी मुलाकात की थी. जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव-2024 के लिए लालू यादव ने भी नीतीश के नाम पर अपनी सहमती जताई है. हालांकि केसीआर ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रस्तावित गठबंधन में सभी दलों के परामर्श के बाद ही पीएम उम्मीदवार का नाम तय किया जाएगा.

जदयू कार्यालय पर दिखा था पोस्टर

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी फुलफॉर्म में हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के पटना से लौटने के बाद पाटलिपुत्र की सियासी फिजां कुछ बदली-बदली दिख रही है. जेडीयू ऑफिस के बाहर नए-नए पोस्टर, नए स्लोगन के साथ लगाए गए हैं. माना जा रहा है कि ये पोस्टर 2024 चुनाव के लिए आगाज है.

क्षेत्रीय दलों के फायरिंग रेंज में नरेंद्र मोदी

पटना जेडीयू ऑफिस के बाहर लगाए गए पोस्टरों पर लिखा हुआ है कि ‘आगाज हुआ, बदलाव होगा’, ‘आश्वासन नहीं, सुशासन’. पोस्टर पर ऐसे स्लोगन लिखे गए हैं, जो सीधे केंद्र की नरेंद मोदी सरकार को चैलेंज कर रही है. इनमें से एक पर लिखा है ‘जुमला नहीं, हकीकत’. वहीं, एक और पोस्टर लगा है, जिसपर लिखा है ‘मन की नहीं, काम की’. ये पोस्टर और बीते दिनों केसीआर का बिहार दौरा इस बात की तस्दीक करते हैं लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर नरेंद्र मोदी की सरकार क्षेत्रीय दलों के फायरिंग रेंज में हैं.

Next Article

Exit mobile version