मिशन 2024: नवीन पटनायक से मिलने अब ओड़िशा जायेंगे नीतीश कुमार, हेमंत से मिले ललन सिंह
विपक्षी एकजुटता में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगली मुलाकात ओड़िशा के मुख्यमंत्री से होनेवाली है. ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने नीतीश कुमार इसी हफ्ते भुवनेश्वर जायेंगे.
पटना. विपक्षी एकजुटता में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगली मुलाकात ओड़िशा के मुख्यमंत्री से होनेवाली है. ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने नीतीश कुमार इसी हफ्ते भुवनेश्वर जायेंगे. 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे नीतीश कुमार पिछले दिनों दिल्ली, बंगाल और उत्तर प्रदेश का दौड़ा कर चुके हैं. वो लगातार सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं से उनके राज्य में जाकर मिल रहे हैं. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल, उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी से मिलने के बाद अब सीएम नीतीश कुमार ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने जा रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार शुक्रवार (5 मई) को ओडिशा जा सकते हैं.
तीन पार्टियों से पहले हो चुकी है बातचीतअप्रैल माह में नीतीश कुमार ने सबसे पहले दिल्ली जाकर राहुल गांधी से मुलाकात की थी. साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मिले थे. कांग्रेस की ओर से नीतीश कुमार को आश्वासन भी मिला कि वो सभी को एकजुट करें. नीतीश कुमार उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले. नीतीश कुमार लगातार केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल जाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी. उसी दिन वे यूपी गये थे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मिले थे. अब पांच मई को नीतीश कुमार ओड़िशा जा रहे हैं.
इधर, नीतीश कुमार जहां खुद अलग-अलग राज्यों में जाकर विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मिल रहे हैं तो वहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और जदयू अध्यक्ष ललन सिंह भी नीतीश कुमार की इस मुहिम में मदद कर रहे हैं. पिछले दिनों दिल्ली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लालू प्रसाद से मुलाकात की, तो मंगलवार को जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई. इसके साथ ही साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में झारखंड की राजनीति में गठबंधन की क्या भूमिका होगी, इसको लेकर भी दोनों नेताओं के बीच चर्चा होने की बात कही जा रही है.