नीतीश कुमार प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारियों के साथ आज करेंगे बात, पढ़िए CM ने किसे कहा बिहार संभालिये, मैं …

जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक का आज दूसरा दिन है. पहले दिन की बैठक में नीतीश कुमार ने भाजपा पर हमलावर होते हुए सभी पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि इंडिया गठबंधन को मजबूत करना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2023 8:10 AM
an image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गये. तमाम अटकलों के बीच शुक्रवार को नयी दिल्ली की कंस्टीच्यूशन क्लब में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अध्यक्ष बनाये जाने का प्रस्ताव दिया. इसे सर्वसम्मत से स्वीकार कर लिया गया. दोपहर बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई जिसमें नीतीश के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी. तीसरी बार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नीतीश कुमार ने अपने पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सरकार के साथ संगठन के भी सभी काम देखेंगे.

Also Read: Bihar politics: JDU की बैठक को लेकर बिहार में तेज हुई सियासी हलचलें, सीट शेयरिंग पर पार्टी की लगेगी मुहर

नीतीश कुमार ने देश भर में जदयू संगठन को मजबूत करने के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर इंडिया गठबंधन को मजबूती देने की बात कही. इसे लेकर बहुत जल्द उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित अन्य राज्यों का कार्यक्रम तय कर वहां जायेंगे. मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के मंत्रियों के कामकाज की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आप लोग अच्छा काम कर रहे हैं, बिहार संभालिये. अब हम ज्यादा ध्यान देश के लिए देंगे. मुख्यमंत्री शनिवार की शाम पटना पहुंचेंगे.

इंडिया गठबंधन को मजबूत करना है

भाजपा पर हमलावर मुख्यमंत्री ने सभी पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि इंडिया गठबंधन को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को लेकर कांग्रेस को बढ़िया तरीके से काम करना चाहिए, हमने उनको बढ़िया तरीके से काम करने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री ने आरसीपी सिंह के बारे में कहा कि उन्हें गलती से यह जिम्मेदारी दे दी थी.

तालमेल को लेकर नीतीश अधिकृत

बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के साथ राज्यों में सीटों के तालमेल, उम्मीदवारों के चयन एवं अन्य सभी सांगठनिक एवं नीतिगत मामलों में निर्णय के लिए सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को अधिकृत कर दिया गया. मुख्यमंत्री ने अपने नयी दिल्ली स्थित आवास पर सभी राज्यों के जदयू प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की शनिवार सुबह बैठक बुलायी है.

Exit mobile version