खराब मौसम में फंसे CM नीतीश कुमार, गया में करायी गयी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की शुक्रवार को गया में इमरजेंसी लैंडिग करायी गयी. बताया जा है कि वहां अचानक मौसम खराब होने की वजह से ये लैंडिग करायी गयी. नीतीश कुमार सूखा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण करने के लिए गए थे.
बिहार के गया में नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग करायी गयी. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री राज्य में सूखा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण करने के लिए गए थे. इस दौरान मौसम खराब होने के कारण उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग करायी गयी. गौरलतब है कि बिहार के कई जिलों में मानसून की बारिश अच्छी नहीं होने से इलाके में भीषण सूखे की स्थिति बनी हुई है. धान बिहार का मुख्य फसल है. धान की खेती बरबाद होने से किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है. ऐसे में किसान सरकार से लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं.
सड़क मार्ग से पटना के लिए निकले मुख्यमंत्री
हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिग के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर की अचानक लैंडिग की वजह से पुलिस महकमा और जिला प्रशासन में अचानक हलचल बढ़ गयी. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन, एसएसपी हरप्रीत कौर व अन्य अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंच गए. आनन-फानन में मुख्यमंत्री के कारकेट को निकालने के लिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी. इसके बाद मुख्यमंत्री गया से खिजरसराय के रास्ते पटना के लिए निकले.
सरकार जुलाई से सूखे की स्थिति पर रखी रही नजर: सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले सप्ताह एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि राज्य सरकार जुलाई के महीने में बारिश नहीं होने की स्थिति को देखते हुए किसानों को लेकर काफी गंभीर है. सरकार सूखे की स्थिति पर जुलाई से नजर रख रही है. अगर बिहार से बारिश मुंह मोड़ती है तो राज्य सरकार इस आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयार है. हम किसानों को हर संभव मदद देंगे. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बिहार के विभिन्न जिलों में सूखे की स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को हवाई सर्वेक्षण करने गए थे. जिसके बाद मौसम खराब होने से उनके हेलिकाप्टर की लैंडिंग करानी पड़ी.