16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Politics: इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने से नीतीश का इंकार, पढ़िए मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर क्या है अपडेट

INDIA गठबंधन की आज बैठक चल रही है. इस बैठक में INDIA गठबंधन के 14 दलों के नेता मौजूद थे. इसी बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव रखा गया. जिसे नीतीश कुमार ने इंकार कर दिया है.

INDIA गठबंधन की आज (शनिवार) वर्चुअल बैठक हुई. इस बैठक में नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाने का प्रस्ताव आया था. जिसे नीतीश कुमार ने इंकार कर दिया. INDIA गठबंधन की आज हुई बैठक में 14 दलों के नेता मौजूद थे.

गठबंधन की बैठक में 14 दल हुए शामिल

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी से मुकाबले के लिए बने 26 दलों के गठबंधन की अहम बैठक हुई. इस वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, सीताराम येचुरी, डीएमके नेता स्टालिन समेत 14 दलों के नेता शामिल हुए. बैठक में ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे शामिल नहीं हुए थे.

संयोजक बनने से नीतीश का इंकार

इस बैठक में सीट शेयरिंग, गठबंधन का संयोजक बनाने समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत हुई. INDIA गठबंधन की शनिवार को हुई बैठक में जैसे ही नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रस्ताव आया नीतीश ने संयोजक बनने से इनकार कर दिया.इसको लेकर बिहार में सियासी हलचलें तेज हो गई है. इधर ममता बनर्जी ने भी इस बैठक में शामिल नहीं हुईं. उनकी ओर से कहा गया था कि बैठक की देर से जानकारी दी गई थी. इस कारण इसमें शामिल नहीं हुए.

नीतीश कुमार ने क्या कहा

नीतीश ने कहा कि मेरी किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. इसलिए कांग्रेस से ही संयोजक बनना चाहिए. नीतीश कुमार के इनकार के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम की चर्चा संयोजक बनने की चर्चा शुरु हो गई है. बताते चलें कि बैठक के एजेंडे के संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा था कि शनिवार को होने वाली इस बैठक में सीट बंटवारे के साथ ही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ और कुछ अन्य विषयों को लेकर भी चर्चा की जाएगी.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में इस तारीख तक रहेगा कोल्ड डे, जानें कब मिलेगी ठंड से राहत
सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा

जेडीयू की ओर से पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह और संजय झा शामिल हुए.जेडीयू नेता संजय झा ने नीतीश कुमार के संयोजक पद से इंकार से जुड़े सवाल करने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अभी इसको लेकर अपनी सहमति नहीं दी है. उन्होंने कहा कि सीएम ने बैठक में कहा कि मेरी अभी किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि गठबंधन जमीन पर आगे बढ़े और सभी दल एकजुट रहें. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार बैठक में सीट शेयरिंग पर सबसे ज्यादा फोकस किया. इसके साथ ही उन्होंने गठबंधन की बैठक में सहयोगी दलों के नहीं शामिल होने पर कहा कि यह अच्छे संकेत नहीं हैं. बताते चलें कि आज की बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें