नीतीश के मंत्री ने उपेंद्र कुशवाहा से किया सवाल, कहा- झुनझुना मिला है तो बताएं कौन सा पद है उनके लायक
लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा जब से पार्टी में आए हैं उन्होंने पार्टी को कमजोर करने का ही काम किया है. झुनझुना पकड़ने की उनकी उम्र नहीं है, झुनझुना पकड़ाया गया था तो तुरंत छोड़ देते.
बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनको मिला पद झुनझुना है तो इस देश में ऐसा कौन सा पद है जो उनके लायक है, जो वह चाहते हैं. हिस्सेदारी तो उनको काफी मिली, बराबरी का दर्जा और सम्मान मिला.
उपेन्द्र कुशवाहा पर बोलें श्रवण कुमार
श्रवण कुमार ने कहा कि पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड के चेयरमैन का ही पद है. इस सम्मान के बाद भी यदि कोई व्यक्ति उपेक्षित है तो जो लोग शुरू से इस पार्टी में कार्य कर रहे हैं उन नेताओं को उनके हिसाब से कितना सम्मान चाहिए यह उनको ही बताना चाहिए. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जन सुनवाई के बाद पत्रकारों से कहीं. इस दौरान मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार और लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज शामिल हुये.
शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल
मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि हम लोग शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. वहीं अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हम लोगों के साथ रहते हैं तो सब कुछ ठीक रहता है उनके हटते ही बिहार में जंगलराज आ जाता है, यह क्या बात हुयी उन्हें ही स्पष्ट करना चाहिए. वर्तमान डीजीपी स्वयं एक अच्छे पदाधिकारी हैं और किसी भी घटना के बाद त्वरित कारवाई हो रही है.
बोलें लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज
लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा जब से पार्टी में आए हैं उन्होंने पार्टी को कमजोर करने का ही काम किया है. झुनझुना पकड़ने की उनकी उम्र नहीं है, झुनझुना पकड़ाया गया था तो तुरंत छोड़ देते. इतने दिन बाद अब क्या हुआ? अति महत्वाकांक्षा अगर पाले हों तो वही बता सकते हैं. इस अवसर पर विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक संजय गांधी एवं महासचिव अरुण कुमार सिंह भी उपस्थित रहे.