उपसभापति से दुर्व्यवहार को नीतीश ने बताया संसदीय मर्यादा के खिलाफ, कहा- मैं स्तब्ध और दुखित हूं

पटना : राज्यसभा में आज कृषि से जुड़े दो बिल को ध्वनि मत से पास होने की कार्यवाही के दौरान उपसभापति के साथ हुए अनादर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आज राज्यसभा में संसदीय परंपरा और मर्यादा के विरुद्ध माननीय उप सभापति पर जो हमला हुआ, वह निंदनीय है, जिससे मैं स्तब्ध और दुःखित हूं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2020 11:10 PM

पटना : राज्यसभा में आज कृषि से जुड़े दो बिल को ध्वनि मत से पास होने की कार्यवाही के दौरान उपसभापति के साथ हुए अनादर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि आज राज्यसभा में संसदीय परंपरा और मर्यादा के विरुद्ध माननीय उप सभापति पर जो हमला हुआ, वह निंदनीय है, जिससे मैं स्तब्ध और दुःखित हूं. आज की घटना संसद की गरिमा को चोट पहुंचाती है. नीतीश ने कहा कि कि लोकतंत्र में हमें संसद की मर्यादा और आसन की प्रतिष्ठा का ध्यान रखना चाहिए.

इससे पूर्व इस मामले में विपक्ष को आइना दिखाने के लिए मोदी सरकार के छह मंत्रियों ने एक साथ पत्रकारों से बात करते हुए हरिवंश का बचाव किया. केंद्र सरकार के छह राजनाथ सिंह, प्रकाश जावड़ेकर, प्रहलाद जोशी, पीयूष गोयल, थावर चंद गहलोत और मुख्तार अब्बास नकवी में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का अनादर करने के मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज राज्यसभा में कृषि से संबंधित 2 विधेयकों पर चर्चा चल रही थी, उस समय राज्यसभा में जो हुआ वो जहां दुखद था, वहीं दुर्भाग्यपूर्ण था. उससे भी आगे जाकर मैं कहना चाहूंगा कि वो अत्यधिक शर्मनाक था. राज्यसभा उपसभापति के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ, सारे देश ने प्रत्यक्ष रूप से देखा है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version