राजद सुप्रीमो के चुनाव प्रचार पर बोले नीतीश, लालू जी तो जेल से भी ये सब करते रहे हैं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के उपचुनाव में प्रचार करने पर कहा कि रोकता कौन है, वह तो पहले भी करते रहते हैं. भाषण देंगे की क्या करेंगे, वही बताएंगे. वह तो जेल से भी ये सब करते रहते हैं.
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के उपचुनाव में प्रचार करने पर कहा कि रोकता कौन है, वह तो पहले भी करते रहते हैं. भाषण देंगे की क्या करेंगे, वही बताएंगे. वह तो जेल से भी ये सब करते रहते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अतिवृष्टि से प्रभावित वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी,शिवहर,पूर्वी चंपारण, गोपालगंज तथा सारण जिले का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि बिहार में होनेवाले उपचुनाव पर कहा कि राजग दोनों सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रही है और जनता का फैसला करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग एकजुट है. उन्होंने कहा कि बाकी पार्टियों का अपना अपना सोचने का तरीका है, कौन क्या बोलता है इससे कोई मतलब नहीं है.
उन्होंने कहा की नवादा और नालंदा में जाकर स्थिति देख चुके हैं. इसके बाद आज कई जिलों का हवाई सर्वेक्षण किये हैं. आज ही इस मामले को लेकर मीटिंग करनेवाले हैं. उन्होंने कहा की इसके पहले पूरा आकलन कर लिया गया था. लोग फसल लगा नहीं सके थे. कितने लोगों का फसल बर्बाद हो गया.
अक्टूबर के पहले तक बारिश नहीं होती थी. लेकिन इस साल हो रही है. कई जगहों पर फसल बर्बाद हुआ है, लेकिन फिर वर्षापात हो गयी. इससे होनेवाले नुकसान का आकलन का निर्देश दे दिया है. सभी प्रभावित लोगों को राहत और सहायता दी जाएगी.
Posted by Ashish Jha