दावते-ए-इफ्तार को लेकर पटना के सदाकत आश्रम में महागठबंधन के सभी बड़े नेता शामिल हुए. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, हम के प्रमुख जीतन राम मांझी, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, राजद नेता शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, मंत्री लेसी सिंह, आलोक मेहता, शीला कुमारी, समीर महासेठ, सुमित कुमार, अली असरफ फातमी, राजद के राज्यसभा सांसद अफाक करीम, लवली आनंद, पप्पू यादव सहित दर्जनों की संख्या में महागठबंधन के नेता बारी-बारी से सदाकत आश्रम पहुंचे.
सदाकत आश्रम पहुंचे महागठबंधन के सभी नेताओं का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इफ्तार के बाद आश्रम के हॉल में रोजे की नमाज अदा की गयी.
दावत के लिए सदाकत आश्रम परिसर के दक्षिणी भाग में विशाल पंडाल बनाया गया था. वहां पर विशिष्ट अतिथियों के लिए एक छोटा सा मंच बना था जबकि पंडाल के अंदर करीब एक हजार लोगों ने इफ्तार किया.
लंबे अरसे के बाद इफ्तार के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदाकत आश्रम पहुंचे थे.उनका स्वागत प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने गुलदस्ता, टोपी व साफा भेंटकर की. उनके आगमन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष से लेकर कांग्रेस नेताओं में उत्साह था.
मुख्यमंत्री के सदाकत आश्रम में पहुंचने के पहले उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, राजद के राज्यसभा सांसद मंत्री लेसी सिंह, शीला कुमारी, आलोक कुमार मेहता, जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार, पप्पू यादव पहुंच चुके थे.
महागठबंधन के नेताओं की अगवानी के लिए मंच पर पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, प्रभारी भक्त चरण दास, तारिक अनवर, डा शकील अहमद, मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, प्रेम चंद्र मिश्रा, समीर कुमार सिंह, कौकब कादरी उपस्थित थे.
इसके अलावा पार्टी नेताओं में सभी विधायक, हरखू झा, राजेश कुमार सिन्हा, राजेश राठौर, असित नाथ तिवारी, पप्पू कुमार, कमलदेव नारायण शुक्ला सहित अन्य सैकड़ों की संख्या में नेता व कार्यकर्ता इफ्तार में शामिल हुए.