बिहार के एसपी-दारोगा को नीतीश की चेतावनी, औचक निरीक्षण में थाना चेक करूंगा, पेट्रोलिंग करें, अपराध रोकें
नीतीश कुमार ने कहा कि पदाधिकारी क्षेत्र में जाकर स्थिति की जानकारी लेते रहें. लोगों की सुरक्षा के लिए रात-दिन पेट्रोलिंग करें और देखते रहें कि कहीं कोई अपराध नहीं करे. उन्होंने कहा कि हम किसी दिन औचक निरीक्षण में थाना भी पहुंचेंगे. पदाधिकारियों की ड्यूटी का भी निरीक्षण करेंगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पुलिस भवनों की हालत पहले से काफी अच्छी हो गयी है. अब शिकायत मिलती है कि अफसर सब घर पर ही रह कर मोबाइल से काम चलाते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. सभी थानों में लैंडलाइन हमेशा फंक्शनल रखें. पदाधिकारी क्षेत्र में जाकर स्थिति की जानकारी लेते रहें. लोगों की सुरक्षा के लिए रात-दिन पेट्रोलिंग करें और देखते रहें कि कहीं कोई अपराध नहीं करे. उन्होंने कहा कि हम किसी दिन औचक निरीक्षण में थाना भी पहुंचेंगे. पदाधिकारियों की ड्यूटी का भी निरीक्षण करेंगे. वे गुरुवार को निगम द्वारा निर्मित 342.31 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न पुलिस भवनों का उद्घाटन तथा 684.17 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न पुलिस भवनों का शिलान्यास कर रहे थे.
पुलिस भवनों के मेंटेनेंस का पूरा ध्यान रखिए
नवनिर्मित विशेष सुरक्षा दल भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम को सूबे के मात्र चार बचे थाना भवनों का निर्माण कार्य भी जल्द पूरा करते हुए सभी पुलिस भवनों का मेंटेनेंस जरूर रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इसके लिए अगर और अधिकारियों एवं कर्मचारियों की आवश्यकता हो तो उसकी बहाली भी कराएं.
बाकी बची रिक्तियों को जल्द भर कर उनको ट्रेनिंग दिलाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल लोग मोबाइल पर ज्यादा काम कर रहे हैं. मोबाइल का सदुपयोग करें, पर कागज का भी उपयोग करें. जितनी जल्दी हो बाकी बची हुई रिक्तियों को भरें. जिनकी बहाली होनी है, उनकी ट्रेनिंग भी ठीक ढंग से करा कर सही जगह पोस्टिंग कर दीजिए. उन्होंने कहा कि बिहार में जितनी महिला पुलिस की संख्या है, उतनी किसी अन्य बड़े राज्य में भी नहीं है. थानों में महिलाओं की सभी सुविधाएं उपलब्ध रखनी है. हमने जितना सुझाव दिया है, उस पर अमल कर अच्छे से काम कीजिए. जिसको जो काम दिया गया है, वो अपना काम ईमानदारी से करें. अगर कोई गड़बड़ करता है तो उस पर कार्रवाई करें. हम सभी को पुलिस पर बहुत भरोसा है. आप हमेशा सक्रिय बने रहिए.
Also Read: नीतीश कुमार ने बनाया विपक्षी दलों की बैठक का प्लान, बताया मीटिंग में क्या होगा
बड़े स्तर पर थाना भवनों का कराया गया निर्माण
मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े स्तर पर थाना के भवनों का निर्माण कराया गया है. जो भी बचे हुए चार थाने हैं, उसके भवनों का भी निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराएं. निर्माणाधीन भवनों का निर्माण भी शीघ्र पूरा हो. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम पहले बंद हो रहा था उसको हमने वर्ष 2007 में शुरू करवा दिया. यह बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा कई अच्छी बिल्डिंग बनायी गयी है. नवनिर्मित भवनों के मेंटेनेंस पर भी ध्यान बनाये रखना है. 2021 में हमने कहा था कि बचे हुए काम को अगर जल्दी पूरा नहीं कीजिएगा तो मैं कार्यक्रम में नहीं आऊंगा. आपने अच्छा काम किया, इसलिए फिर आया हूं.