नीतीश गये दिल्ली, आज होगी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार की देर शाम नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए. वह शनिवार को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे. पार्टी दफ्तर 07, जंतर मंतर में शाम चार बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की होने वाली बैठक में संगठन के मसले से लेकर यूपी चुनाव तक पर चर्चा होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2021 7:04 AM

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार की देर शाम नयी दिल्ली के लिए रवाना हुए. वह शनिवार को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे. पार्टी दफ्तर 07, जंतर मंतर में शाम चार बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की होने वाली बैठक में संगठन के मसले से लेकर यूपी चुनाव तक पर चर्चा होगी.

दिल्ली पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने आया हूं. यह पूछे जाने पर कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कोई फैसला होगा, नीतीश कुमार ने कहा कि कल जब बैठक होगी, तो सारी जानकारी मिल जायेगी.

मुख्यमंत्री रविवार को पटना लौटेंगे. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह भी हिस्सा लेंगे. इनके अलावा संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, लोकसभा में पार्टी के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पार्टी के सभी सांसद व राज्य सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे.

सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के नये अध्यक्ष के नामों पर भी चर्चा हो सकती है. अब तक की जानकारी के अनुसार यदि एक व्यक्ति एक पद के फाॅर्मूले के तहत मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की जगह किसी नये व्यक्ति को अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है. ऐसे में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह व उपेंद्र कुशवाहा के नामों के कयास लगाये जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अंतिम क्षणों में कोई नया नाम भी सामने आ सकता है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version