देश का नेतृत्व करेंगे नीतीश, तो बिहार की कमान संभालेंगे तेजस्वी,RJD के प्रदेश अध्यक्ष ने कर दिया ऐलान
Bihar politics: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक बार फिर से अपने बयान को दोहराया. उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति में चले जाएंगे, तो बिहार का सिंहासन खाली थोड़े ही रहेगा. ऐसे में बिहार की कमान तेजस्वी यादव संभालेंगे.
Bihar Politics: बिहार के सियासी गलियारे में इन दिनों तेजस्वी यादव की ताजपोशी को लेकर जोर-शोर से चर्चा हो रही है. तेजस्वी को बिहार की कमान सौंपने की चर्चा राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के एक बायन से ही शुरू हुई थी. अब इस मामले को लेकर जगदानंद सिंह ने मीडिया पर उनकी बातों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया. जगदानंद सिंह ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ये कहा था कि ‘जब नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति में चले जाएंगे, तो बिहार का सिंहासन खाली थोड़े ही रहेगा. ऐसे में बिहार की कमान तेजस्वी यादव संभालेंगे’.
‘नेतृत्व को लेकर अवधि अभी तय नहीं’
RJD नेता जगदानंद सिंह ने आगे कहा कि बिहार आंदोलन की धरती है. 2024 में एक बार फिर से बिहार की पावन धरती से ही आंदोलन होगा. जिसका नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे. देश और बिहार की जनता नीतीश कुमार (Nitish kumar) की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है. उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व कोई मजबूत समाजवादी नेता ही करेगा और नीतीश कुमार इस समय सबसे मजबूत समाजवादी नेता हैं. वहीं, तेजस्वी यादव के लेकर उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार केंद्र की राजनीति में सक्रिय होंगे, तो ऐसे में तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ही बिहार की सत्ता को संभालेंगे. हालांकि नेतृत्व को लेकर अभी अवधि तय नहीं हुई है.
ALSO READ- RJD के प्रदेश अध्यक्ष बोले- 2023 में बिहार के CM बनेंगे तेजस्वी यादव, जानें बीजेपी ने क्या कुछ कहा…
मीडिया पर लगाए आरोप
अपने बयान पर सफाई देते हुए जगदानंद सिंह (JAGDANAND SINGH)B ने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया. राजद नेता ने कहा कि उन्होंने केवल यह कहा था कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को भविष्य का मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया था. उन्होंने केवल नीतीश कुमार के द्वारा कही गयी बातों को ही दोहराया था.
क्या बोले थे जगदानंद सिंह
गौरतलब है कि बीते दिनों राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. राजद नेता ने कहा था कि ‘देश नीतीश कुमार का इंतजार कर रहा है और बिहार तेजस्वी यादव का इंतजार कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि 2023 तक नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को बिहार की सत्ता सौंप देंगे.