Bihar Politics: नीतीश के मंत्री का तेजस्वी पर हमला, बोले- वो बाप के बेटे लेकिन…

Bihar Politics: पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव किस बात के नेता हैं, वो बाप के बेटे जरूर हैं लेकिन नेता नहीं हैं.

By Prashant Tiwari | November 11, 2024 8:29 PM

Bihar Politics: बिहार विधानसभा की चार सीटों तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज में आज उपचुनाव के लिए प्रचार खत्म हो गया. राजनीतिक दल एनडीए और महागठबंधन के दलों के नेताओं ने अपने-अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के इमामगंज और रानीगंज मुख्य बाजार में एनडीए उम्मीदवार दीपा मांझी की जीत के लिए रोड शो किया.

चारों सीटों पर जीतेगी NDA: दिलीप जायसवाल

रोड शो के दौरान दिलीप जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और एनडीए उम्मीदवार दीपा मांझी की जीत का दावा किया. उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दीपा मांझी चुनाव जीत रही हैं, उनकी टक्कर में कोई नहीं है. आज इमामगंज में रोड शो किया जा रहा है, दीपा मांझी भारी मतों से चुनाव जीत रही हैं. सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार की चारों सीट पर एनडीए की जीत होगी.

वो बाप के बेटे लेकिन नेता नहीं

बता दें कि इमामगंज में आज ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी आज चुनाव प्रचार करने आए थे. उस पर कटाक्ष करते हुए जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव किस बात के नेता हैं, वो बाप के बेटे जरूर हैं लेकिन नेता नहीं हैं. किसी का बेटा हो गया तो क्या नेता हो जाएगा? तेजस्वी यादव 9वीं फेल हैं. उन्हें पहले पढ़ने लिखने की जरूरत है.

इसे भी पढ़ें: लालू यादव का PM मोदी पर हमला, बोले- इनको सात समुंदर पार फेकेंगे, हमारा कोई बाल बांका नहीं कर सकता

Next Article

Exit mobile version