पटना की हवा में बढ़ी नाइट्रोजन डाइऑक्साइड की मात्रा, बेगूसराय, पूर्णिया और दरभंगा टॉप तीन प्रदूषित शहर

पटना की हवा स्वास्थ्य के नजरिये से बेहद खराब हो गयी है. शनिवार को यहां का एक्यूआइ 367 दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को देश के सबसे प्रदूषित शहर के रूप में बेगूसराय देश भर में टॉप पर रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2022 1:16 AM
an image

पटना. तारामंडल और इसके आसपास के इलाकों में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का स्तर काफी बढ़ गया है. इसका यहां बढ़ना शहर की बड़ी आबादी के स्वास्थ्य के लिए चिंताजनक हो गया है. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार रात दस बजे से शनिवार शाम छह बजे के बीच तारामंडल के आसपास हवा में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड औसतन 303 प्वांइट रही. यहां पर शुक्रवार आधी रात तक इसका ग्राफ बढ़ा रहा, आधी रात के बाद ग्राफ नीेचे गिरा है, इसके बाद फिर सुबह 11 बजे के बाद से लेकर शाम तक यह बढ़ा रहा है. इस दौरान न्यूनतम 259 और अधिकतम 338 यूनिट नाइट्रोजन डाइऑक्साइड हवा में दर्ज की गयी है. माना जा रहा है कि इस इलाके में गाड़ियों के धुएं के कारण यह नाइट्रोजन डाइऑक्साइड या एनओ2 बढ़ा है. आमतौर पर इस इलाके में प्रदूषण का मुख्य कारण सूक्ष्म धूलकण या पीएम 2.5 रहा है. लेकिन हवा में एनओ2 का बढ़ना शहर के लिए चिंता का नया कारण बन गया है.

शहर के अन्य हिस्सों में सामान्य है नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का स्तर

जहां तारामंडल इलाके में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड या एनओ2 का स्तर बढ़ा हुआ है वहीं शहर के अन्य इलाकों में यह सामान्य और कंट्रोल में है. गवर्नमेंट हाइ स्कूल शिकारपुर में मौजूद प्रदूषण मॉनिटरिंग स्टेशन के आंकड़े बताते हैं कि यहां पर हवा में इसी अवधि में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड औसतन मात्र 16 यूनिट रहा है. डीआरएम ऑफिस दानापुर के पास हवा में नाइट्रोजन इस अवधि में 74 यूनिट दर्ज किया गया है. मुरादपुर के आसपास नाइट्रोजन डाइऑक्साइड औसतन 91 यूनिट इस दौरान रही है. राजवंशी नगर इलाके में इस अवधि में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड औसतन 95 यूनिट और समनपुरा इलाके में 16 यूनिट रहा है.

बेगूसराय, पूर्णिया और दरभंगा सबसे प्रदूषित शहर

पटना का एक्यूआइ 367 दर्ज किया गया है. शहर की हवा स्वास्थ्य के नजरिये से बेहद खराब हो गयी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को देश के सबसे प्रदूषित शहर के रूप में बेगूसराय देश भर में टॉप पर रहा है. बेगूसराय का एक्यूआइ 431 रहा है. इसके बाद देश में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर पूर्णिया रहा है, जिसका एक्यूआइ 427 था. तीसरा सबसे प्रदूषित शहर दरभंगा था जिसका एक्यूआइ 407 था. इस तरह से देश के टाॅप तीन प्रदूषित शहरों में शनिवार को तीनों बिहार के रहे हैं. इन तीनों शहरों का प्रदूषण खतरनाक श्रेणी का है, जो मानव स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक माना जाता है.

अन्य जिलों में भी हवा का स्तर खराब 

प्रदूषित हवा स्वस्थ व्यक्ति को भी गंभीर रूप से बीमार कर सकती है. दूसरी ओर राज्य के कई अन्य जिलों में भी हवा शनिवार को बेहद खराब रही है. इसमें अररिया में एक्यूआइ 361, आरा में 347, बेतिया में 372, भागलपुर में 338, बिहार शरीफ 332, कटिहार 395, किशनगंज 305, मोतिहारी 339, मुजफ्फरपुर 371, राजगीर 308, समस्तीपुर में 369 एक्यूआइ रहा है. 300 से अधिक एक्यूआइ वाली जगहों की हवा बेहद खराब मानी जाती है और यह भी मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है.

Also Read: जहरीली हुई बिहार की हवा: बाहर से आने वाली हवा-मिट्टी बढ़ा रही प्रदूषण, धुएं से भी अधिक धूल से परेशानी
प्रदूषण

  • शहर : एक्यूआइ

  • बेगूसराय : 431

  • पूर्णिया : 427

  • दरभंगा : 407

  • समस्तीपुर: 369

  • पटना : 367

Exit mobile version