भाजपा के खिलाफ पटना में विपक्षी दलों के नेताओं का महाजुटान शुक्रवार को हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर एक दर्जन से अधिक विपक्षी दलों के अध्यक्ष व शीर्ष नेता पटना पहुंचे हैं. जहां विपक्षी दलों की बैठक होनी है. भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में पटखनी देने के लिए रणनीति तय की जाएगी. वहीं विपक्षी दलों की बैठक पर भाजपा हमलावर है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
विपक्षी दलों की बैठक को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तंज कसते हुए कहा कि ”पटना की सड़कों पर अनेक दूल्हों की दावेदारी लगी हुई है. दूल्हा कौन है? यह तो साफ समझ आ गया है कि वहां कोई दावेदारी ही नहीं है. ” मंत्री ने कहा कि ”विपक्ष एक साथ लड़े या न लड़े उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 2024 में जनता मोदी जी को ही फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी.”
#WATCH विपक्षी गठबंधन बुरी तरह से फ्लॉप शो साबित होगा और भाजपा ही 2024 में आएगी: विपक्ष की बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ pic.twitter.com/4brTKYO7Rl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
Also Read: विपक्षी दलों की बैठक के लिए राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे पटना, एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश ने किया स्वागत
उधर, विपक्ष की बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि विपक्षी गठबंधन बुरी तरह से फ्लॉप शो साबित होगा और भाजपा ही 2024 में आएगी. पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ‘अगर ये सरकार बनाने वाले लोग होते तो अपने बलबूते बिहार में कभी सरकार क्यों नहीं बना पाए? जिस व्यक्ति को बिहार की जनता ने कभी जनादेश नहीं दिया उनकी क्या औकात है सरकार बनाने और बिगाड़ने की?’
#WATCH अगर ये सरकार बनाने वाले लोग होते तो अपने बलबूते बिहार में कभी सरकार क्यों नहीं बना पाए? जिस व्यक्ति को बिहार की जनता ने कभी जनादेश नहीं दिया उनकी क्या औकात है सरकार बनाने और बिगाड़ने की?: पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक पर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, पटना pic.twitter.com/FKhvtzwHBq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा ने भी विपक्षी दलों पर तंज कसा और कहा कि ”इस बैठक में ये तय कर लें कि विपक्षी एकता के नाम पर जितने दूल्हे पटना आए हैं उसमे से असल दूल्हा कौन है. बारात में कौन-कौन शामिल होगा ये भी तय कर लें. यहां सब अपने-अपने रोग से ग्रसित हैं.”
#WATCH इस बैठक में ये तय कर लें कि विपक्षी एकता के नाम पर जितने दूल्हे पटना आए हैं उसमे से असल दूल्हा कौन है। बारात में कौन-कौन शामिल होगा ये भी तय कर लें। यहां सब अपने-अपने रोग से ग्रसित हैं: भाजपा विधायक जीवेश मिश्रा, पटना pic.twitter.com/oMDZvRFQpe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023