नित्यानंद राय ने Tejashwi Yadav पर साधा निशाना, बोले- ‘राजनीतिक गुंडागर्दी की राजद परंपरा’

Bihar politics: नित्यानंद राय ने कहा कि राजनीतिक गुंडागर्दी राजद की पुरानी परंपरा रही है. अपने कई राजनीतिक साथी व सहयोगियों के साथ लालू पहले भी ऐसा कर चुके हैं. अराजकता, गाली-गलौज, रंगदारी, विधि व्यवस्था के साथ खिलवाड़ लालू परिवार व उनकी पार्टी की पहचान रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2022 4:51 AM

अररिया: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय ने अररिया में अपने दो दिवसीय प्रवास के आखिरी दिन राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बयान ‘ठंडा दिया जायेगा’ को लेकर उन पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि तेजस्वी ने कुछ गलत नहीं कहा. उनका बयान अपने पारिवारिक संस्कार व पार्टी की परंपरा के मुताबिक है.

राजनीतिक गुंडागर्दी राजद परंपरा

नित्यानंद राय ने कहा कि राजनीतिक गुंडागर्दी राजद की पुरानी परंपरा रही है. अपने कई राजनीतिक साथी व सहयोगियों के साथ लालू पहले भी ऐसा कर चुके हैं. अराजकता, गाली-गलौज, रंगदारी, विधि व्यवस्था के साथ खिलवाड़ लालू परिवार व उनकी पार्टी की पहचान रही है. वहीं परिवारवाद, घोटाला, तुष्टिकरण व भ्रष्टाचार उनकी राजनीति का आधार रहा है. उन्होंने आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें तो सिर्फ कुर्सी चाहिये. कुछ लोगों के बहकावे में आकर वे प्रधानमंत्री की कुर्सी का ख्वाब देखने लगे हैं. जबकि मोदी के नाम व काम का डंका देश ही नहीं पूरी दुनिया में बज रहा है. उन्होंने कहा कि स्वार्थों की सिद्धि राजद-जदयू और कांग्रेस के नेताओं का मकसद रहा है.

अररिया आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अररिया को आकांक्षी जिलों की सूची में शामिल कर क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है. कहा कि बड़े भाग्य से उन्हें पहली बार जिले के फारबिसगंज में आयोजित महावीरी झंडा में शरीक होने का मौका मिला है. उन्होंने बताया कि संगठन के लोगों से मिलने, सामाजिक कार्यों में भगीदारी व पार्टी के विभिन्न विभाग, प्रकोष्ठ, मोर्चा व कमेटी के पदाधिकारियों से जन संवाद स्थापित करना उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य था. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, सांसद प्रदीप कुमार सिंह, सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केसरी, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत, पप्पू झा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version