23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: जीतनराम मांझी के बाद उपेंद्र कुशवाहा से मिले नित्यानंद राय, NDA के घटक दलों से बातचीत का दौर जारी

भारत सरकार के मंत्री सह भाजपा नेता नित्यानंद राय उपेंद्र कुशवाहा से जाकर मिले. जीतन राम मांझी से नित्यानंद राय की मुलाकात पहले ही हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर चिराग पासवान को दिल्ली बुलाया गया है. जानिए ताजा अपडेट..

बिहार में सियासी ग्रहण लगता दिख रहा है. महागठबंधन में उथल-पुथल की स्थिति बनी हुई है. दूसरी ओर एकबार फिर से भाजपा और जदयू की नजदीकी बढ़ने की चर्चा सियासी गलियारे में है. जदयू, राजद और भाजपा के प्रमुख नेताओं की गतिविधियों ने गुरुवार से ही अटकलों के बाजार को गर्म कर दिया है. ऐसी संभावना अब प्रबल दिखने लगी है कि बिहार में फिर एकबार सियासी उलटफेर होगा. अभी तक किसी दल की ओर से इसपर पुख्ता मुहर नहीं लगाया गया है लेकिन बैठकों और मुलाकातों का दौर जारी है. इस बीच एनडीए भी अपने घटक दलों को एकजुट करने में लगी है. जीतनराम मांझी से मुलाकात के बाद अब भाजपा नेता नित्यानंद राय उपेंद्र कुशवाहा से मिलने पहुंचे हैं.

भारत सरकार में गृह राज्य मंत्री व बिहार में भाजपा के कद्दावर नेता नित्यानंद राय शुक्रवार को रालोजद प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात करने पहुंचे. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा नीतीश कुमार के पुराने राजनीतिक साथी रहे. लेकिन कई बार उन्होंने जदयू से खुद को अलग भी किया. अपनी पार्टी रालोसपा का उन्होंने जदयू में विलय कर दिया था. लेकिन बाद में पार्टी से उन्होंने फिर से खुद को अलग किया और अब रालोजद पार्टी का गठन किया है. सीएम नीतीश कुमार से उन्होंने नाराजगी जताते हुए जदयू का साथ छोड़ा था. उन्होंने अपनी पार्टी को एनडीए में शामिल कर लिया था. अब जब बिहार में सियासी समीकरण बदलता दिख रहा है तो भाजपा उपेंद्र कुशवाहा से भी बातचीत कर रही है.

बिहार में सियासी समीकरण फिर बदलने की संभावना दिखी तो भाजपा एनडीए के घटक दलों के प्रमुख नेताओं से भी बातचीत कर रही है. इसके लिए भाजपा आलाकमान ने मंत्री नित्यानंद राय को जिम्मेवारी सौंपी है. गुरुवार को जब भाजपा नेताओं की बैठक दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर संपन्न हुई तो नित्यानंद राय देर रात को ही हम पार्टी के नेता जीतनराम मांझी से मिलने पहुंचे थे. दोनों के बीच बातचीत हुई थी. हालांकि इसे सामान्य मुलाकात बताया गया. वहीं अब उपेंद्र कुशवाहा से भी मिलने नित्यानंद राय पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें