18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर संवाद: BJP आगामी चुनावों में बिहार में कैसे मारेगी बाजी? जनता के साथ पर भी बोले नित्यानंद राय…

प्रभात खबर ने सत्ता सिस्टम में बैठे लोगों, नौकरशाहों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ संवाद की नयी श्रृंखला शुरू की है. ऐसा संवाद, जो जन सरोकारों के साथ लोगों को जोड़ें. कार्यक्रम का उद्देश्य है कि नियम - नीति बनाने वालों, व्यवस्था को चलाने वालों तक आम लोगों से जुड़ी समस्या व सवाल पहुंचे.

प्रभात खबर संवाद की सातवीं कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) पहुंचे. प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बड़ी सहजता और बेबाकी से संवाद के क्रम में सवालों का जवाब दिया. केंद्र सरकार व भाजपा की नीतियाें एवं चुनौतियों को स्वीकार किया और पार्टी की राजनीति व भावी कार्ययोजना पर खुलकर बातचीत की.

आगामी चुनावों में जीत का मंत्र

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत से जीत कर आयेगी ओर नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. देश की जनता को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम और उनके काम पर भरोसा है. इसी नाम और काम के बल पर 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा अपनी जीत का परचम लहरायेगी.

भाजपा ने अभीतक क्या किया? नित्यानंद राय का जवाब..

मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा कभी भी धर्म के नाम पर विभेद नहीं करती. विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा. किसी भी योजना से अल्पसंख्यकों को वंचित नहीं किया गया. कोरोना काल में जो नि:शुल्क अनाज वितरण का कार्यक्रम चलाया गया था, उसे अब भी जारी रखा गया है. पिछले आठ सालों में केंद्र सरकार पर और उसके किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा. राय ने बिहार में मौजूदा सत्ताधारी दलों को केंद्रीय बजट में बिहार की उपेक्षा के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने राज्य सरकार को चुनौती दी कि वह कहीं भी किसी भी मंच पर बिहार को लेकर चर्चा कर ले, वह तैयार हैं.

Also Read: प्रभात खबर संवाद: बिहार में BJP का मुख्यमंत्री चेहरा कौन बनेगा? नित्यानंद राय अपनी दावेदारी पर भी खुलकर बोले
भाजपा में मैं सीएम फेस नहीं

भाजपा में मुख्यमंत्री के चेहरा के रूप में प्रचारित किये जाने के सवाल पर नित्यानंद राय ने कहा कि वह भाजपा में सीएम के चेहरा नहीं हैं. उनके दल में सीएम पद की योग्यता रखने वाले दो दर्जन नेता हैं. राय ने कहा कि बिहार की जनता 30-32 सालों से तेजस्वी परिवार और नीतीश कुमार को ही सरकार के चेहरे के रूप में देख रहे हैं. अब जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि भाजपा का जनाधार बढ़ा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें