Bihar: शिव बारात में मंत्री नित्यानंद राय को गोली मारने का था प्लान? वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, एक गिरफ्तार

Nityanand Rai News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की हत्या करने की बात करता हुआ एक लड़के का वीडियो तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो में लड़का जिक्र कर रहा है कि वो कैसे नित्यानंद राय की हत्या के इंतजार में है. युवक को गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2023 9:42 AM

Nityanand Rai News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की हत्या करने की धमकी भरे वीडियो के वायरल (Viral Video) होने से हड़कंप मचा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक सरेआम गृह राज्य मंत्री को मौत के घाट उतारने की बात कर रहा है. इस घटना को वह शिवरात्रि के दिन अंजाम देने की बात करता दिख रहा है. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है. पूरे मामले की जांच जारी है.

नित्यानंद राय को गोली मारने की बात कर रहा युवक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वैशाली पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस को एक वीडियो मिला है जिसमें एक युवक नित्यानंद राय को गोली मारने की बात कर रहा है. दरअसल, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय हाजीपुर के शिव बारात कार्यक्रम में शरीक होने वाले हैं. इसी कार्यक्रम के दौरान युवक उनकी हत्या की बात करता वीडियो में दिख रहा है.

नित्यानंद राय की सुपारी लेने की बात

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो में युवक कह रहा है कि नित्यानंद राय की सुपारी ले लेते हैं. शिव बारात में बैल चलाते हैं और दो गोली दाग देंगे. युवक कह रहा है कि हमको 3 साल से शिवरात्रि से पहले सपना आता है कि हम नित्यानंद राय को मार दिए. वहीं यह वीडियो नगर थानाध्यक्ष को भी मिला. जिसके बाद पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए सक्रिय हो गयी है.

Also Read: ‘ब्लडी IG, बिहारी कामचोर..’ IG विकास वैभव को DG शोभा अहोतकर ने क्या-क्या कहा था, जानें पूरा आरोप..
युवक को हिरासत में लिया गया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो प्रकरण में एक युवक को हिरासत में लिया गया है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गयी और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू हो गयी. पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम माधव बताया जा रहा है जो वैशाली का रहने वाला है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version