Loading election data...

फाइल- 15- नियाजीपुर को चार रन से हरा निधुआं की टीम ने टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा

नियाजीपुर को चार रन से हरा निधुआं की टीम ने टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 7:00 PM

5 मई- फोटो- 8- [ विजेता टीम कैप्टन को कप वितरण करते मुख्य अतिथि चौसा. टाइगर क्रिकेट क्लब बभनी के तत्वाधान में चल रहे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिला पार्षद सह चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन महामंत्री डॉ मनोज कुमार यादव ने फीता काटकर एवं परिचय प्राप्त कर किया. पुरस्कार वितरण समारोह में मौजूद ग्रामीण एवं खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए डॉक्टर यादव ने कहा कि खेल में खिलाड़ियों को अनुशासित होना चाहिए. आज भी सुविधा के अभाव में बिहार राज्य मे खेल बहुत पीछे है. सरकार को चाहिए कि हर खेल चाहे कबड्डी, कुश्ती, फुटबॉल, वॉलीबॉल या अन्य खेल को देश स्तर पर बढ़ावा मिलना चाहिए. खेल में हार हो या जीत हमेशा आगे बढ़ने की दिशा में खिलाड़ियों को अग्रसर होना चाहिए. साथ ही युवाओं को शिक्षा के प्रति भी उतना ही जागृत होना चाहिए जितना खेल के प्रति.इससे पहले क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में निधुआ क्रिकेट टीम ने निर्धारित 6 ओवर में तीन विकेट पर 65 रन बनाकर विपक्षी टीम के सामने 66 रनों का लक्ष्य रखा. जिसके जवाब में क्रिकेट क्लब नियाज़ीपुर ने 6 ओवर में 6 विकेट पर 61 रन ही बना सकी. इस प्रकार चार रन से निधुआ की टीम विजयी रही. इस दौरान चंदन चौधरी, जेपी यादव, रजनीश तिवारी, ललन गोंड, सुनील सिंह, संजय कमकर, अंबिका तिवारी, कमलेश यादव, महेंद्र यादव, सोनू आलम, रवि रंजन तिवारी आदि सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version