10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में ‘सेल्फी अटेंडेंस नियम’ के खिलाफ एकजुट हो रहे नियोजित शिक्षक, जिला प्रशासन को दी बड़ी चेतावनी

Bhagalpur news: भागलपुर में सेल्फी अटेंडेंस नियम के खिलाफ जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने बैठक की. इसमें शिक्षक संघ के जिला सचिव डॉ रवि शंकर के साथ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्या को रखा. अधिक जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर

भागलपुर: जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले रविवार को स्थानीय कार्यालय में सभी शिक्षक संगठनों की संयुक्त बैठक हुई़. इसमें शिक्षक संघ के जिला सचिव डॉ रवि शंकर के साथ विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्या को रखा गया. निर्णय लिया गया कि सेल्फी द्वारा उपस्थिति दर्ज कराना कहीं से उचित नहीं है. साथ ही आकस्मिक अवकाश को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्गत आदेश को अव्यवहारिक एवं नियम विरुद्ध बताया.

महिलाओं की निजता का हो रहा हनन

डॉ. रविशंकर ने कहा कि उपस्थिति बनाने में महिलाओं की निजता का हनन हो रहा है. दर्जनों शिक्षक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके है. मुस्लिम शिक्षिका जो पर्दा करती है. उन्हें भी पुरुष शिक्षक के साथ बेपर्दा होकर फोटो खिंचवाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. इसे लेकर महिला मुस्लिम शिक्षिकाओं में आक्रोश है.

स्थानीय पदाधिकारी के आदेश को बताया गलत

आकस्मिक अवकाश को लेकर राज्य सरकार का आदेश प्राप्त नहीं हो जाता है. तब तक स्थानीय पदाधिकारी के आदेश का अनुपालन अव्यवहारिक है. स्कूल में कम उपस्थिति पर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होना दुर्भाग्यपूर्ण है. संघ इसे लेकर विरोध करेगा. संघ के जिला अध्यक्ष डॉ राज कुमार प्रसून ने अध्यक्षता व संचालन डॉ पवन कुमार ने किया.

मौके पर डॉ संजीव कुमार, डॉ चंदन कुमार, नसीम आलम, धर्मेंद्र कुमार, कुमार कौशिक, निशिकांत भारती, डॉ संजू कुमारी, संजय कुमार, श्याम नंदन सिंह, ब्रजराज चौधरी, डॉ मनोज कुमार बंधु, सुमेश्वर प्रसाद यादव, चितरंजन प्रसाद सिंह,ओज कुमार, विवेकानंद सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें