Loading election data...

Bihar Niyojit Teacher : फरवरी में हो सकती है नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा, शिक्षा विभाग कर रहा मंथन

विशिष्ट शिक्षक नियमावली में यह प्रावधान किया गया है कि सक्षमता परीक्षा किसी एक सरकारी एजेंसी के माध्यम से ही करायी जायेगी. इस पर शिक्षा विभाग मंथन कर रहा है. माना जा रहा है कि नियोजित शिक्षकों की पहली सक्षमता परीक्षा फरवरी में हो सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2023 10:17 PM
an image

बिहार में तकरीबन चार लाख नियोजित शिक्षकों की विशिष्ट शिक्षक बनाने के लिए शिक्षा विभाग जल्द ही सक्षमता परीक्षा आयोजित करायेगा. शिक्षा विभाग की रणनीति है कि यह सक्षमता परीक्षा बिहार बोर्ड अथवा बिहार लोक सेवा आयोग से करायी जाए. इस दिशा में विभाग गंभीरता से विचार कर रहा है. विशिष्ट शिक्षक नियमावली में यह प्रावधान किया गया है कि सक्षमता परीक्षा किसी एक सरकारी एजेंसी के माध्यम से ही करायी जायेगी. माना जा रहा है कि नियोजित शिक्षकों की पहली सक्षमता परीक्षा फरवरी में हो सकती है.

एक साल के अंदर करानी है सक्षमता परीक्षा

सूत्रों के मुताबिक सक्षमता परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी के रूप में शिक्षा विभाग की प्राथमिकता में बिहार बोर्ड है. हालांकि इस संदर्भ में अभी तक कोई औपचारिक निर्णय नहीं लिया गया है. सक्षमता परीक्षा को हर हाल में एक साल के अंदर कराना है. पहली प्राथमिकता परीक्षा 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद ही आयोजित करायी जायेगी. हालांकि इसकी तिथि की अभी तक कोई आधिकारी घोषणा नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि जनवरी में कभी भी परीक्षा की तिथि जारी की जा सकती है. फिलहाल सक्षमता परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की विषय सामग्री आदि का भी अभी निर्धारण किया जाना बाकी है.

नहीं होगी कोई सीधी नियुक्ति

विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के अलावा अन्य कोई सीधी नियुक्ति नही की जायेगी. विशिष्ट शिक्षकों की अनुकंपा के आधार पर कोई भी नियुक्ति शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होने पर निर्भर करेगा. हालांकि अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति ,विभाग की परंपरागत नीति, पात्रता एवं रिक्ति के अनुसार की जायेगी.

विशिष्ट शिक्षक के समान माने जायेंगे शारीरिक शिक्षक, उत्तीर्ण करनी होगी परीक्षा

स्थानीय निकाय शिक्षक नियमावली 2020 से आच्छादित शारीरिक शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के समान ही माना जायेगा. बशर्ते कि इस नियमावली के नियम चार तक तहत उन्होंने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण की हो. हालांकि उन्हें शारीरिक शिक्षक ही कहा जायेगा. विशिष्ट शिक्षकों की नियमावली बताती है कि स्थानीय निकाय शिक्षक नियमावली 2020 से आच्छादित अंशकालिक अनुदेशक इस नियमावली में आच्छादित नहीं माने जायेंगे.

विशिष्ट शिक्षकों का इतना हो जायेगा वेतन

  • कक्षा छह से आठ इतना हो जायेगा कम से कम वेतन

  • बेसिक – 28000

  • डीए – 12880

  • मकान किराया भत्ता – 1120

  • मेडिकल भत्ता – 1000

  • कुल वेतन – 43000

  • एनपीएस कटौती – 4088

  • कैश इन हैंड मिलेगा- 38912

  • कक्षा नौ और दसवीं में इतना हो जायेगा कम से कम वेतन

  • बेसिक – 31000

  • डीए – 14260

  • मकान किराया भत्ता – 1240

  • मेडिकल – 1000

  • कुल – 47500

  • एनपीएस कटौती – 4526

  • कैश इन हैंड – 42974

Also Read: बिहार के नियोजित शिक्षक परीक्षा देकर बनेंगे राज्यकर्मी, वेतन के साथ ट्रांसफर और प्रमोशन का भी मिलेगा लाभ

  • 11वीं और 12वीं में इतना हो जायेगाा कम से कम वेतन

  • बेसिक – 32000

  • डीए – 14720

  • मकान किराया भत्ता – 1280

  • मेडिकल – 1000

  • कुल – 49000

  • एनपीएस कटौती – 4672

  • कैश इन हैंड – 44328

Also Read: Video: नियोजित शिक्षकों के खिले चेहरे, सुनहरे सपने अब होंगे साकार, परीक्षा देकर बनेंगे राज्यकर्मी

  • आखिरी बार चयनित नियोजित शिक्षकों प्राइमरी से लेकर प्लस टू तक का वेतन 22975 ही है. क्योंकि दरअसल यह लोग अभी प्रोविजन पीरियड में है. प्राइमरी में बेसिक अधिक बढ़ा है, लेकिन इससे अधिक वर्ग के कुल वेतन में जबरदस्त उछाल आयेगा, क्योंकि इनका बेसिक और महंगाई भत्ता अधिक होगा.

Also Read: बिहार के नियोजित शिक्षक कैसे बनेंगे राज्यकर्मी? जानिए शर्त, नयी सैलरी, पोस्टिंग व अन्य जानकारी..

Exit mobile version