MBBS पेपर लीक मामले में पुलिस के रडार पर एनएमसीएच और पीएमसीएच के डॉक्टर, तीन छात्रों को पुलिस ने उठाया
MBBS पेपर लीक मामले में पुलिस की एक टीम रविवार को एनएमसीएच और पीएमसीएच के हॉस्टलों में छापेमारी की. इस दौरान संजय प्रभात के कमरे की तलाशी भी ली गयी.
पटना. एमबीबीएस प्रश्नपत्र लीक मामले में दो डॉक्टरों का नाम आ रहा है. दोनों डॉक्टरों में एक एनएमसीएच, तो दूसरा पीएमसीएच में हैं. दोनों 2017 में गिरफ्तार भी हो चुके हैं. दोनों डॉक्टर अन्य लोगों के साथ मिल कर नीट यूजी की परीक्षा से पहले उसका प्रश्नपत्र लीक कराने की कोशिश कर रहे थे. मामला पत्रकार नगर में दर्ज हुआ था. इधर, पीरबहोर थानेदार सबीह उल हक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई होगी. कई लोग जांच के घेरे में हैं.
पीरबहोर थाने की पुलिस एनएमसीएच एमबीबीएस फाइनल इयर के छात्र संजय प्रभात और उसके दोस्त मुकेश को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. दोनों के मोबाइल भी जब्त हैं. पुलिस का कहना है कि मुकेश के मोबाइल पर संजय प्रभात ने ही प्रश्नपत्र भेजा था. संजय प्रभात तीन जून को सर्जरी पार्ट 2 की परीक्षा बीएन कॉलेज के सेंटर पर दे रहा था. उसी दिन मुकेश को कॉलेज के कैंपस से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 10 जून को संजय की गिरफ्तारी हुई. दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब भी यह बताने की स्थिति में नहीं है एमबीबीएस फाइनल इयर का प्रश्नपत्र किसने और कहां से लीक किया.
तीन एमबीबीएस छात्रों को पुलिस ने उठाया
पुलिस की एक टीम रविवार को एनएमसीएच और पीएमसीएच के हॉस्टलों में छापेमारी की. संजय प्रभात के कमरे की तलाशी भी ली गयी. हालांकि पुलिस को वहां से कुछ नहीं मिला है. इधर पुलिस एनएमसीएच और पीएमसीएच के तीन छात्रों से देर शाम तक पूछताछ की. एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस संजय और मुकेश को रिमांड पर ले सकती है. Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.