13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NMCH के लापता डॉक्टर की कार गांधी सेतु से बरामद, परिजनों ने जतायी अपहरण की आशंका

एनएमसीएच के डॉक्टर संजय कुमार कल से लापता हैं. गुरुवार को उनकी कार महात्मा गांधी सेतु के पास से बरामद हुई है. परिजनों को आशंका है कि उनका अपहरण हुआ है, लेकिन फिरौती को लेकर अब तक कोई फोन नहीं आया है.

पटना. एनएमसीएच के डॉक्टर संजय कुमार कल से लापता हैं. गुरुवार को उनकी कार महात्मा गांधी सेतु के पास से बरामद हुई है. परिजनों को आशंका है कि उनका अपहरण हुआ है, लेकिन फिरौती को लेकर अब तक कोई फोन नहीं आया है. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. डॉक्टर का पता अब तक नहीं चल पाया है. परिजन डॉ. संजय की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं. आईएमए ने भी पुलिस से इस मामले को गंभीरता से लेने की गुहार लगायी है.

शाम 7 बजकर 42 मिनट पर आखिरी बार हुई बात

अगवा डॉ. संजय कुमार की पत्नी प्रोफ़ेसर सलोनी कुमारी ने बताया कि डॉ. संजय कुमार 1 मार्च की शाम 7 बजे पटना से मुजफ्फरपुर जाने के लिए निकले थे, लेकिन ना तो वे मुजफ्फरपुर पहुंचे और ना ही पटना ही लौटे. उन्होंने कहा कि उनकी बुधवार की देर शाम 7 बजकर 42 मिनट पर आखिरी बार पति से बात हुई थी. तब डॉ.संजय कुमार ने बताया था कि वे जाम में फंसे हुए हैं, लेकिन कुछ घंटों के बाद फिर दोबारा डॉक्टर साहब से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया. इसके बाद बुधवार की देर रात अपनी बड़ी बहन आईएएस डिंपल वर्मा (यूपी कैडर) और जीजा प्रशांत कुमार (एडीजी लॉ एंड ऑर्डर) उत्तर प्रदेश कैडर को घटना की सूचना दी.

मोबाइल नंबर को सर्विसलांस पर रखा गया

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार डॉ. संजय के मोबाइल नंबर को सर्विसलांस पर रखा गया है. पटना के एसएसपी और मुजफ्फरपुर के एसपी से भी संपर्क किया गया है. पटना के पत्रकार नगर थाने को इसकी लिखित सूचना दी गई है. इसके बाद डॉ. संजय कुमार की कार पटना के महात्मा गांधी सेतु के 46 नंबर पाया के पास से बरामद किया गया है. कार की दूसरी चाबी से जब कार को खोला गया तो अंदर से दोनों मोबाइल और चश्मा मिला. डॉक्टर संजय के अचानक गायब होने से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.

परिजन डॉक्टर संजय के अपहरण की बात कह रहे हैं

परिजन डॉक्टर संजय के अपहरण की बात कह रहे हैं. अब तक उनका अता पता नहीं चल पाया है. पटना सिटी एसपी संदीप सिंह ने बताया है कि यह मिसिंग का मामला है. पत्रकार नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. डॉक्टर संजय कुमार के मोबाइल नंबर की सीडीआर भी निकाली गयी है, जिसकी जांच की जा रही है. पटना पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें