NMCH के लापता डॉक्टर मामले में बड़ा खुलासा, इंस्पेक्शन के लिए डॉ. संजय कभी नहीं गये थे पटना से बाहर
पटना के एनएमसीएच के लापता डॉ संजय कुमार के मामले में पुलिस घटना के कुछ महीने पहले यानी जनवरी से लेकर घटना के दिन तक की जांच शुरू कर चुकी है. परिवार से लेकर विभाग और अस्पताल के साथियों से पूछताछ हो रही है.
पटना. एनएमसीएच के लापता चिकित्सक डॉ संजय कुमार की तलाश में पुलिस जुटी है. हालांकि, 11 दिन बाद भी पुलिस को डॉक्टर से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिल सका है. स्पेशल सेल व एसआइटी ने स्वास्थ्य विभाग के सचिवालयकर्मी से पूछताछ की है. पूछताछ में कई जानकारियां पुलिस को मिली हैं. पुलिस को बताया गया कि वह कभी पटना से बाहर इंस्पेक्शन के लिए गये ही नहीं हैं. उन्हें जब भी भेजा गया है, पटना में ही इंस्पेक्शन के लिए भेजा गया है.
जनवरी से ही उदास थे डॉ संजय
सचिवालयकर्मियों ने बताया कि जनवरी से ही डॉ. संजय काफी उदास थे. हंसता-खिलता चेहरा अचानक से शांत होता देख कई बार साथियों ने डॉ संजय से पूछा भी, लेकिन उन्होंने इसके बारे में किसी से कुछ नहीं बताया. इसके अलावा स्पेशल सेल की टीम ने उनके काम से संबंधित अन्य जानकारियां भी इकट्ठा की हैं. उनका क्या काम था और कब-कब वह यहां आते थे और किस काम से आते थे, इस बारे में टीम ने पूछताछ की. डॉ संजय के संपर्क में स्वास्थ्य विभाग के कई डॉक्टर व अधिकारी थे, जिनसे स्पेशल सेल की टीम ने घंटों पूछताछ की है.
घटना के अंतिम दिन भी सचिवालय गये थे डॉ संजय
सूत्रों के अनुसार सेल की टीम को स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों से पता चला कि वह घटना के दिन भी सचिवालय गये थे. कुछ काम के सिलसिले में वह आये थे और तुरंत चले गये थे. सेल की टीम, इओयू की टीम और एसआइटी सभी अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है.
घटना के कुछ महीने पहले के बिंदुओं पर जांच शुरू
सूत्र ने बताया कि पुलिस घटना के कुछ महीने पहले यानी जनवरी से लेकर घटना के दिन तक की जांच शुरू कर चुकी है. परिवार से लेकर विभाग और अस्पताल के साथियों से पूछताछ हो रही है. बताया जा रहा है कि इन दो महीनों में कोई ऐसी बात, जिसके कारण वह परेशान थे. पुलिस को जो मोबाइल से कागजात मिले हैं, उसके संबंध में भी पूछताछ की गयी है.