तेजस्वी यादव को सीबीआई के सामने पेश होना ही होगा. दिल्ली हाईकोर्ट ने 25 मार्च को सीबीआई के सामने उन्हें हाजिर होने का आदेश दिया है. तेजस्वी यादव को सीबीआई के द्वारा समन जारी किया गया था लेकिन वो लगातार तीन बार हाजिर नहीं हुए. वहीं समन रद्द करने की याचिका को गुरुवार को अदालत ने ठुकरा दिया. तेजस्वी यादव को अपनी गिरफ्तारी की आशंका थी. इसलिए वो पेश नहीं हो रहे थे. उनके वकील ने ये आशंका जताई है.
गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में तेजस्वी यादव के द्वारा दायर एक अहम याचिका पर सुनवाई हुई. तेजस्वी यादव को सीबीआई की ओर से समन जारी किया गया है. डिप्टी सीएम तीसरी बार भी सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए. जिसके बाद उन्होंने याचिका दायर कर समन रद्द करने की मांग की थी. लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिली.
दिल्ली हाईकोर्ट ने तेजस्वी यादव को 25 मार्च को सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा है. वहीं समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, तेजस्वी यादव के वकील ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव सीबीआई के सामने हाजिर होंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Also Read: दिल्ली में लालू यादव से मिले अखिलेश यादव, मीसा भारती के आवास पहुंचकर सपा सुप्रीमो ने की मुलाकात
If Tejashwi Yadav appears before CBI, he will be arrested: Tejashwi Yadav's lawyer
At this point of time, there is no endeavour to arrest him, we need him to appear as there are documents to be shown. Appearance through Video Conferencing won't serve the purpose: CBI
— ANI (@ANI) March 16, 2023
वहीं सीबीआई का कहना है कि अभी तेजस्वी यादव को गिरफ्तार करने का कोई प्रयास नहीं किया गया है. उनसे पूछताछ जरुरी है और इसलिए पेश होने की जरुरत दिखी है. सीबीआई का कहना है कि कुछ कागजात उन्हें दिखाने हैं और उसके बाद पूछताछ होगी इसलिए उनका आना जरुरी है. यह काम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश होने से नहीं हो सकेगा.
बता दें कि हाल में ही ईडी ने तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित एक विवादित बंगले में छापेमारी की है. वहीं गुरुवार को लालू यादव, राबड़ी देवी व मीसा भारती को अदालत से बड़ी राहत मिली है. तीनों को समन भेजकर पेश होने कहा गया था. बुधवार को सभी आरोपित सीबीआई की विशेष अदालत पहुंचे थे.
Published By: Thakur Shaktilochan