बिहार में नहीं है बर्ड फ्लू, 600 नमूनों की हुई जांच, रिपोर्ट निगेटिव
बिहार में बर्ड फ्लू नहीं फैला है. जनवरी में राज्य की विभिन्न जगहों से लिये गये 600 नमूनों को कोलकाता स्थित क्षेत्रीय रोग नैदानिक प्रयोगशाला में भेजा गया था.
पटना . बिहार में बर्ड फ्लू नहीं फैला है. जनवरी में राज्य की विभिन्न जगहों से लिये गये 600 नमूनों को कोलकाता स्थित क्षेत्रीय रोग नैदानिक प्रयोगशाला में भेजा गया था.
सभी नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. पशुपालन विभाग ने बताया कि पटना जू से भी पक्षियों के नमूने भेजे गये थे. उनकी भी रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में जांच के लिए नमूनों की संख्या बढ़ायी जायेगी. वहीं, पटना स्थित पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान में स्थापित नियंत्रण कक्ष के फोन संख्या 0612- 2226049 पर संपर्क कर कोई भी मरे हुए पक्षियों के बारे में जानकारी दे सकता है.
पशुपालन विभाग के अपर निदेशक दिवाकर प्रसाद ने बताया कि राज्य में मुर्गियों में बर्ड फ्लू का प्रकोप नहीं है. किसी भी जिले से मुर्गियों की अस्वाभाविक मौत की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि इस माह जांच के लिए 600 नमूने भेजे गये थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
इनमें संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना के नमूने भी शामिल हैं. दिवाकर प्रसाद ने बताया कि अप्रैल, 2020 से दिसंबर, 2020 तक पक्षियों में बीमारियों की जांच के लिए 7000 नमूनों को जांच के लिए कोलकाता भेजा गया था.
वहां से बर्ड फ्लू की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू के संबंध में सतर्क कर दिया है. उचित तैयारियां की गयी हैं.
गौरतलब है कि बर्ड फ्लू का वायरस 70 डिग्री सेल्सियस तापमान पर नष्ट हो जाता है. इसलिए मांस, अंडों को अच्छी तरह पकाकर खाएं. मुर्गी, अंडों का सेवन करके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखें.
Posted by Ashish Jha