26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सरकारी हॉस्पिटल में नहीं होगी ब्लड किल्लत, गांव मोहल्ले जायेगी ब्लड कलेक्शन वैन

उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने ब्लड की समस्या की निजात को लेकर एक नयी पहल शुरू की है. इसके तहत ग्रामीण या सुदूरवर्ती इलाकों रहने वाले लोग जिनके अंदर जागरुकता की कमी होती है, उन्हें जागरूक कर रक्तदान करने को प्रेरित करेंगे.

पटना. उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए कई पहल की है. इसके लिए तेजस्वी यादव लगातार अपने विभाग की समीक्षा करते हैं. हर समीक्षा बैठक नए-नए फरमान जारी करते हैं. इसी कड़ी में अब बिहार में ब्लड की कमी को देखते हुए विभाग ने एक नई पहल की है.

रक्तदान करने को प्रेरित करेंगे

उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने ब्लड की समस्या की निजात को लेकर एक नयी पहल शुरू की है. इसके तहत ग्रामीण या सुदूरवर्ती इलाकों रहने वाले लोग जिनके अंदर जागरुकता की कमी होती है, उन्हें जागरूक कर रक्तदान करने को प्रेरित करेंगे. इसके बाद जो भी लोग रक्तदान करना भी चाहते हैं, तो वे घर से दूर जिला या प्रखंड मुख्यालय जाकर ब्लड डोनेट करने के झंझट नहीं उठाना पड़ेगा. अब ग्रामीण व सुदूरवर्ती इलाकों के स्वैच्छिक रक्तदाता भी आसानी से रक्तदान कर सकेंगे. अब वो घर से ही खून दे सकेंगे. उनके गांव और घर तक ब्लड लेने ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन आएगी.

रेडक्रॉस ने दी स्वास्थ्य विभाग को सौगात

इधर, रेडक्रॉस ने रक्तदाताओं की सुविधा के लिए एक अत्याधुनिक बस स्वास्थ्य विभाग को सौगात में दी है. इस बस में बहुत सी ऐसी खासियत हैं, जिससे किसी को भी कभी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. हालांकि, अभी इसका परिवहन विभाग से पंजीकरण नहीं हुआ है. यह वैन पूर्णतया वातानुकूलित है. इसमें दो लैब टेक्नीशियन एवं एक चिकित्सक की व्यवस्था स्थानीय इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने की है. वैन से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी आसानी से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा सकता है. इसमें एक साथ तीन व्यक्तियों से रक्त लिया जा सकेगा.

रक्त कलेक्ट कर ब्लड बैंक तक लाएगा वैन

योजना के संबंध में स्वाथ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन से रक्त कलेक्ट कर ब्लड बैंक तक लाया जाएगा. अस्पतालों में जरूरत पड़ने पर रक्त की कमी नहीं रहेगी. गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशु, थैलीसीमिया एवं सिकलसेल एनीमिया, कैंसर, ट्रॉमा और एक्सीडेंट के मरीजों को नि:शुल्क एवं बिना रिप्लेसमेंट के रक्त प्रदान किया जा सकेगा.

ये सब है सुविधा

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन में रक्तदाताओं के लिए आरामदायक चार सीटें, रक्तदान के बाद उसको सुरक्षित रखने के लिए माइक्रोवेव और कोल्ड स्टोरेज सिस्टम, खून जांच के लिए अत्याधुनिक लैब की सुविधा, आवश्यकता के अनुसार वैन के अंदर का तापमान नियंत्रण, वॉकी टॉकी और एनाउंसमेंट उपकरण के साथ ही पर्याप्त क्षमता के अनुसार एक जेनरेटर की भी सुविधा उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें