13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु जाने को ट्रेनों में दिसंबर से पहले सीट नहीं, हवाई किराया भी आसमान पर

छठ के अगले दिन सोमवार को सिर्फ लोक यात्रियों की भीड़ पटना जंक्शन पर थी. वहीं दूसरी ओर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में सीट फुल हैं. दिल्ली जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में अगले 30 नवंबर तक वेटिंग हैं. इन ट्रेनों के स्लीपर क्लास में 350 तक वेटिंग चल रही हैं.

पटना. छठ बाद पटना से अलग-अलग शहरों की ओर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ मंगलवार व बुधवार से शुरू हो जायेगी. हालांकि छठ के अगले दिन सोमवार को सिर्फ लोक यात्रियों की भीड़ पटना जंक्शन पर थी. वहीं दूसरी ओर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जाने वाली प्रमुख ट्रेनों में सीट फुल हैं. दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, तेजस राजधानी एक्सप्रेस, मगध, मुंबई जाने वाली पाटलिपुत्र एलटीटी, राजेंद्र नगर एलटीटी व बेंगलुरु जाने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस, पटना कोटा आदि प्रमुख ट्रेनों में अगले 30 नवंबर तक वेटिंग हैं. इन ट्रेनों के स्लीपर क्लास में 350 तक वेटिंग चल रही हैं. जबकि 3 एसी क्लास में भी 165 से अधिक वेटिंग चल रही हैं.

अलग-अलग तिथियों में आरक्षण कराने पहुंचे यात्री

पटना जंक्शन के आरक्षित टिकट काउंटरों से मिली जानकारी के अनुसार पटना से सबसे अधिक नयी दिल्ली के लिए लोग अलग-अलग तिथियों में आरक्षण कराने पहुंच रहे हैं. इसके अलावा मुंबई, कोटा, अहमदाबाद, एर्णाकुलम समेत अन्य शहरों के लिए भी लोग टिकट कटा रहे हैं. पटना से दिल्ली जाने वाली 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 21 नवंबर को 372, 22 नवंबर को 368, 23 नवंबर को 275 और 24 नवंबर को 243 वेटिंग चल रही है. जबकि इस ट्रेन के 3 एसी क्लास में 21 से 30 नवंबर तक 139 से 167 वेटिंग चल रही है. इसी तरह 12309 राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 21 नवंबर को 50, 22 नवंबर को 138, 23 नवंबर को 137 और 24 नवंबर को 162 वेटिंग चल रही है. इसी तरह मुंबई जाने वाली ट्रेन नंबर 12142 पाटलिपुत्र एलटीटी एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास में 21 नवंबर को 26, 22 नवंबर को 98, 23 नवंबर को 97 और 24 नवंबर को 80 वेटिंग चल रही है. इसी तरह 21 को 3 एसी में 76, 22 नवंबर को 58, 23 नवंबर को 55 और 24 नवंबर को 70 वेटिंग चल रही है. कमोबेश यही स्थिति पटना पुणे, दानापुर सिकंदराबाद आदि ट्रेनों में हैं.

Also Read: बिहार के लोगों की बढ़ी आमदनी, सकल घरेलू उत्पाद मामले में 10वें नंबर पर पहुंचा बिहार

इन स्पेशल ट्रेनों में बर्थ है खाली

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए रविवार की शाम रिक्त सीटों की सूची जारी की है. पूमरे के मुख्यजनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि विशेष गाड़ियों में यात्री अपनी सीटें बुक कर लें तो यात्रा सुगम हो सकती हैं. ट्रेन नंबर 07004 पटना हैदराबाद स्पेशल, ट्रेन नंबर 02831 धनबाद भुनेश्वर स्पेशल, ट्रेन नंबर 04017 बापूधाम मोतिहारी, ट्रेन नंबर 01422 दानापुर पुणे, ट्रेन नंबर 05973 न्यू तिनशुकिया, ट्रेन नंबर 01706 दानापुर जबलपुर, ट्रेन नंबर 03236 दानपुर साहेबगंज, ट्रेन नंबर 05522 अंबालाकैंट सहरसा आदि स्पेशल ट्रेनों के स्लीपर और 3 एसी क्लास में सीट खाली हैं.

24 घंटे खुले रहेंगे टिकट काउंटर

छठ पर्व के बाद लौट रहे यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए 24 घंटे आरक्षण काउंटर खुले रहेंगे. साथ ही अतिरिक्त छठ स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी, यहां तक कि जरूरत पड़ी, तो दिल्ली से एक्स्ट्रा रैक भी मंगवायी जायेगी. यह कहना है पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल का. छठ के अगले दिन सोमवार को जीएम पटना जंक्शन पहुंचे थे, जहां पूमरे की ओर से छठ पर्व पर दी जाने वाली यात्री सुविधाओं का जायजा लिया. खंडेलवाल ने बताया कि जंक्शन पर अधिकारियों का वार रूम बनाया गया है, जहां वह स्वयं इसकी रियल टाइम मॉनीटरिंग कर रहे हैं. महाप्रबंधक ने क्राउड मैनेजमेंट, साफ-सफाई, यात्री सुरक्षा सहित उपलब्ध करायी जा रही, अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया.

निरंतर चौकस रहने का निर्देश

उन्होंने यात्रियों से फीडबैक लिया व मौके पर मौजूद अधिकारियों को यात्री सुविधा के लिए निरंतर चौकस रहने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि छठ पर्व मनाने के बाद अपने कार्यस्थल पर लौट रहे यात्रियों को नि:शुल्क फूड पैकेट व पानी की बोतल दी जा रही है. यह व्यवस्था अगले कुछ दिनों तक चलती रहेगी. साथ ही महाप्रबंधक ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चलें, यह खतरनाक है. ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा करने व ट्रेनों में बीड़ी सिगरेट का सेवन करने वालों के पर विशेष नजर रखने के लिए रेल सुरक्षा बल की टीम गठित की गयी है, जो ऐसी गतिविधियों पर निरंतर नजर रख रही है.

13 हजार तक पहुंचा मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु का हवाई किराया

इधर, छठ समाप्ति के बाद पटना से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु आदि शहरों में जाने के लिए फ्लाइट का किराया आसमान छू रहा है. मंगलवार को पटना से मुंबई जाने के लिए विभिन्न विमान कंपनियों का औसत किराया 11092 रुपये, जबकि गुरुवार को 12 हजार से अधिक और शनिवार को 14 हजार रुपये से अधिक पहुंच गया है. वहीं, पटना से दिल्ली जाने के लिए मंगलवार को औसत किराया 13077 रुपये, बुधवार को 12497 रुपये, जबकि रविवार को 9085 रुपये तक पहुंचा है. इसके अलावा पटना से बेंगलुरु जाने के लिए मंगलवार को 15240 रुपये, बुधवार को 13167 रुपये, वहीं रविवार को 13076 रुपये तक पहुंच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें