Loading election data...

हॉस्पिटल में नहीं होगी ब्लड की किल्लत, बिहार के गांव मोहल्ले जाकर ब्लड कलेक्शन करेगी यह वैन

स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए कई पहल की है. इसके लिए तेजस्वी यादव लगातार अपने विभाग की समीक्षा करते हैं. हर समीक्षा बैठक नए-नए फरमान जारी करते हैं. इसी कड़ी में अब बिहार में ब्लड की कमी को देखते हुए विभाग ने एक नई पहल की है.

By Ashish Jha | August 25, 2023 4:13 PM

बिहार के सरकारी हॉस्पिटल में नहीं होगी ब्लड की किल्लत, गांव मोहल्ले जायेगी ब्लड कलेक्शन वैन

रेडक्रॉस ने रक्तदाताओं की सुविधा के लिए एक अत्याधुनिक बस स्वास्थ्य विभाग को सौगात में दी है. इस बस में बहुत सी ऐसी खासियत हैं, जिससे किसी को भी कभी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह वैन पूर्णतया वातानुकूलित है. इसमें दो लैब टेक्नीशियन एवं एक चिकित्सक की व्यवस्था स्थानीय इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने की है. वैन से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी आसानी से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा सकता है. इसमें एक साथ तीन व्यक्तियों से रक्त लिया जा सकेगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन में रक्तदाताओं के लिए आरामदायक चार सीटें, रक्तदान के बाद उसको सुरक्षित रखने के लिए माइक्रोवेव और कोल्ड स्टोरेज सिस्टम, खून जांच के लिए अत्याधुनिक लैब की सुविधा, आवश्यकता के अनुसार वैन के अंदर का तापमान नियंत्रण, वॉकी टॉकी और एनाउंसमेंट उपकरण के साथ ही पर्याप्त क्षमता के अनुसार एक जेनरेटर की भी सुविधा उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version