Driving Licence: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना मतलब ‘नो टेंशन’, नीतीश सरकार के इस फैसले से जेब पर बोझ की फिक्र भूल जाएंगे आप

Driving Licence, Driving Licence fees in Bihar, Nitish Govt: अगर आप बाइक या कोई अन्य वाहन चलाते हैं और आपने अब तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनावाया है तो यह खबर आपके काम की है. बिहार में लाइसेंस के लिए लगने वाला शुल्क कम हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2020 9:57 AM

Driving Licence: अगर आप बाइक या कोई अन्य वाहन चलाते हैं और आपने अब तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनावाया है तो यह खबर आपके काम की है. बिहार में लाइसेंस के लिए लगने वाला शुल्क कम हो हो गया है. अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए 50 रुपये कम देने होंगे. नीतीश सरकार के परिवहन विभाग ने इस पर लगने वाले शुल्क में कमी की है.

790 की जगह अब इसके लिए केवल 740 रुपये देने होंगे. लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए इधर-उधर दौड़ने की भी जरूरत नहीं है, ये घर बैठे ऑनलाइन बनवाया जा सकता है. इसके लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन देना है. साथ ही आप अपने पसंद की तारीख का स्लॉट भी बुक करा सकते हैं.

Also Read: बाइक पर पीछे बैठने वालों के लिए लागू होगा सख्त नियम, अभी से डाल लें ये आदत नहीं तो कटेगा चालान
स्थायी लाइसेंस में कोई राहत नहीं

स्थायी लाइसेंस के लिए पहले की तरह ही 2300 रुपये लगेंगे. ऑनलाइन फॉर्म भरकर यदि आवेदक कंप्यूटर आधारित ट्रैफिक साइनेज टेस्ट के लिए पहले स्लॉट बुक कर लेता है तो फॉर्म के हार्ड कॉपी को जमा करने और फोटो खींचवाने के साथ साथ उसी दिन वह अपना टेस्ट भी दे सकता है.

Also Read: List of Holidays 2021: नए साल में कितने दिन छुट्टी, कब हैं होली और दिवाली जैसे त्योहार, एक क्लिक में पढ़िए 2021 का कैलेंडर

उसके बाद लर्निंग लाइसेंस बनने के एक महीने बाद वह ऑनलाइन ही 2300 रुपये जमा कर ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करवा सकता है. पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासी पता के रूप में वोटर कार्ड, बैंक या डाकघर का पासबुक, बिजली बिल, टेलीफोन बिल आदि लेकर जाना पड़ता है.

बिहार में लर्निंग लाइसेंस लेने में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने यह पहल की है. माना जा रहा है कि इससे लोगों को लर्निंग लाइसेंस लेने में आसानी होगी.

Also Read: Sunny Leone और Imran Hashmi का नाम एडमिट कार्ड में, रजिस्ट्रार बोले- परीक्षा बोर्ड में जायेगा मामला
Also Read: IRCTC Indian Railway: कोहरे के कारण 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रद्द , जानिए कौन-कौन से ट्रेन कैंसिल, संपूर्ण क्रांति- हावड़ा जनशताब्दी समेत 16 ट्रेनों के चलने के दिनों में कमी

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version