मुजफ्फरपुर. जिले में दो दिन से टीका खत्म है. सोमवार को भी ग्रामीण इलाके के लोग सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच टीका लेने आये. टीका के अभाव में उन्हें वापस लौटना पड़ा. शनिवार को आये 15 हजार डोज टीका खत्म हो गया.
डीआइओ का कहना है कि मंगलवार को टीकाकरण नहीं होगा. सदर अस्पताल व एसकेएमसीएच में बनाये गये केंद्रों पर कोवैक्सीन की दूसरी डोज का टीकाकरण किया जायेगा. कोवैक्सीन के भी कम ही डोज बचे है. ऐसे में हर जगह टीकाकरण मंगलवार को नहीं हो पायेगा.
सिविल सर्जन डॉ विनय कुमार ने कहा कि सिर्फ सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच में टीका है, इसलिये केंद्र बनाये जायेंगे. इसके अलावा अन्य जगहों के केंद्र पर कोविशील्ड के टीका आने के बाद लाभार्थी को टीका दिये जायेंगे. सेंट्रल वैक्सीन सेंटर की जानकारी के अनुसार टीका बुधवार को आयेगा. मुख्यालय की ओर से जिले को 41 हजार डोज भेजे जाने की सूचना है.
इधर,दोपहर बाद टीका खत्म होने पर एसकेएमसीएच में जम कर हंगामा हुआ. शिवहर से आयी कांति देवी, पानो देवी, शर्मिला कुमारी ने बताया कि दो दिनों से वैक्सिन के लिये वापस हो रहे है. शिवहर से आने जाने में पांच सौ रुपया भाड़ा में भी खर्च हो जाता है. शनिवार को कतार में ही खड़े रह गये. पीएसएम के डॉ रविन्द्र कुमार ने बताया दो बजे तक करीब एक हजार लोगों को टीका दिया गया. उसके बाद खत्म हो गया.
जिले में कोरोना टीका का पहला डोज तो लाभार्थी ले रहे हैं. लेकिन दूसरा डोज के लिये नहीं आ रहे हैं. 16 जनवरी से सात अगस्त तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 11 लाख 66 हजार 707 लाभार्थी ने कोरोना का टीका लिया हैं. इसमें 9 लाख 89 हजार 529 ने पहला,जबकि 1 लाख 88 हजार 589 ने दूसरा डोज लिया है.
जिले में कोरोना का टीका सबसे पहले हेल्थ वर्कस व फ्रंटलाइन वर्कस को दी गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के 23597 हेल्थ वर्कस को टीका का पहला डोज दिया गया. वहीं सिर्फ 16429 ने दूसरे डोज का टीका लिया. 7 हजार 168 को विभाग तलाश रहा हैं.
वहीं 26631 फ्रंटलाइन वर्कस को टीका का पहला डोज दिया गया. जबकि 9605 ही टीका का दूसरा डोज लिया. 17 हजार 26 को दूसरे डोज के लिये विभाग संपर्क कर रहा हैं. वहीं 60 साल से अधिक 166310 वाले को टीका का पहला डोज दिया गया. 59010 ही दूसरे डोज के लिये केंद्र पर पहुंचे. एक लाख 73 हजार अभी भी दूसरे डोज के लिये नहीं आये हैं.
Posted by Ashish Jha