Bihar Panchayat by-election: पटना जिले में मुखिया के पांच, पंचायत सदस्य के 11 व कचहरी पंच के 134 पदों के लिए 25 मई को उपचुनाव होना है. 27 मई को वोटों की गिनती होगी. इसको लेकर बुधवार से नामांकन फॉर्म भरा जायेगा. नामांकन की अंतिम तिथि नौ मई है. नाम वापसी के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन व प्रतीक आवंटन 15 मई को शाम चार बजे के बाद होगा. सभी पदों पर मतदान इवीएम से होगा. मंगलवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पंचायत उपचुनाव कराने की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने इसके लिए नौ कोषांग बनाये हैं.
पटना जिला में कहां कितने पद
डीएम ने कहा कि जिले में कुल 150 रिक्त पदों के लिए उप चुनाव कराया जाना है. पंडारक, फुलवारीशरीफ, पालीगंज, नौबतपुर व घोसवरी प्रखंडों में मुखिया के एक-एक पद, पंडारक, पालीगंज, नौबतपुर, बाढ़, दनियावां, मनेर, संपतचक, दानापुर व बिक्रम प्रखंडों में पंचायत सदस्य के एक-एक और दुल्हिनबाजार प्रखंड में दो पद रिक्त हैं. पंडारक में चार, फुलवारीशरीफ में 23, पालीगंज में 18 , बाढ़ में 14 , दनियावां व विक्रम में सात-सात, मसौढ़ी, मनेर व दानापुर में छह-छह, बख्तियारपुर, बेलछी , पटना सदर व मोकामा में चार-चार, बिहटा में 17 , धनरूआ में दो और नौबतपुर, दुल्हिनबाजार, अथमलगोला, संपतचक, खुसरूपुर, फतुहा, पुनपुन व घोसवरी में पंच के एक-एक पद शामिल हैं.
3504 पदों पर उप चुनाव
राज्य में कुल 3504 पदों पर उप चुनाव कराया जाना है. जिन पदों पर उप चुनाव कराया जाना है उसमें जिला परिषद सदस्य के आठ पद, पंचायत समिति सदस्य के 44 पद, ग्राम पंचायत के मुखिया का 50 पद, ग्राम कचहरी के सरपंच का 54 पद, ग्राम पंचायत सदस्य का 557 पद और ग्राम कचहरी पंच का 2791 पद शामिल हैं. इन क्षेत्रों की मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गयी है.