पटना. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने सोमवार को पार्टी के सात कार्यकारी जिला अध्यक्षों का मनोनयन तत्काल प्रभाव रद्द कर दिया है.
सभी सातों अधिकारियों को उनके पहले के पदों पर ही बने रहने का निर्देश दिया गया है. इन सभी पदाधिकारियों को विस चुनाव को लेकर कार्यकारी जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया था.
जानकारी जदयू के प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी डॉ नवीन कुमार आर्य ने दी. पार्टी के अनुसार, सारण जिले के कार्यकारी अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, दरभंगा के अजीत चौधरी, समस्तीपुर के दुर्गेश राय, सुपौल के राजेंद्र प्रसाद यादव, जमुई के इ शंभु शरण, रोहतास की अरुणा देवी और पटना ग्रामीण के अशोक कुमार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष बनाये गये थे.
इधर, भाजपा नेता व पूर्व मंत्री डॉ भीम सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एनडीए नेतृत्व में चौथी बार बनी सरकार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों, मंत्रियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि सरकार से जनता की काफी उम्मीदें बढ़ी हैं. सरकार उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे.
Posted by Ashish Jha