Bihar: एक से हजार रुपये तक का नन ज्यूडिशियल स्टांप अब प्रिंट होकर मिलेगा, आम लोगों को होगा यह लाभ

रजिस्ट्री ऑफिस के काउंटर पर एक से लेकर एक हजार रुपये तक का नन-ज्यूडिशियल स्टांप फ्रैंकिंग मशीन से प्रिंट होगा. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर..

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2022 5:57 AM

मुजफ्फरपुर: कोर्ट परिसर में मिलने वाले ज्यूडिशियल की तरह अब नन-ज्यूडिशियल स्टांप भी फ्रैकिंग मशीन से प्रिंट होकर मिलेगा. रजिस्ट्री ऑफिस के काउंटर पर एक से लेकर एक हजार रुपये तक का नन-ज्यूडिशियल स्टांप फ्रैंकिंग मशीन से प्रिंट होगा.

शुक्रवार को इसकी शुरुआत की गयी. जिला सहकारिता पदाधिकारी वीरेंद्र शर्मा व जिला सब रजिस्ट्रार राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से इसकी शुरुआत की है.

को-ऑपरेटिव सोसाइटी को ब्रिकी की जिम्मेदारी

मुजफ्फरपुर को-ऑपरेटिव सोसाइटी को स्टांप बिक्री व रजिस्ट्री का चालान जमा करने की जिम्मेदारी मिली है. 100 और 1000 रुपये तक का स्टांप सबसे ज्यादा बिक्री होता है. इसको देखते हुए सरकार ने फ्रैकिंग मशीन से प्रिंट कर 1000 रुपये तक का ज्यूडिशियल स्टांप की बिक्री करने का आदेश जारी किया है.

आम लोगों को होगा यह लाभ 

इससे आम पब्लिक को काफी फायदा होगा. अभी 1000 रुपये से कम का स्टांप लेने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस के स्टांप विक्रेताओं के यहां चक्कर लगाना पड़ता है. मनमाना राशि देना पड़ता है, तब स्टांप मिल पाता है. ऐसे में यह सुविधा लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.

Next Article

Exit mobile version