उत्तर बिहार में 11 चिकित्सक ड्यूटी से थे गायब, राज्य सरकार ने कर दिया सीधे बर्खास्त, देखें पूरी लिस्ट
उत्तर बिहार के 11 चिकित्सकों को स्वास्थ्य विभाग ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. ये चिकित्सक ज्वाइन करने के बाद से अपनी ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे. इन चिकित्सकों को बार-बार स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्पष्टीकरण भी मांगा गया. लेकिन ये चिकित्सक का जवाब नहीं दे रहे थे.
कुमार दीपू, मुजफ्फरपुर
उत्तर बिहार के 11 चिकित्सकों को स्वास्थ्य विभाग ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. ये चिकित्सक ज्वाइन करने के बाद से अपनी ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे. इन चिकित्सकों को बार-बार स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्पष्टीकरण भी मांगा गया. लेकिन ये चिकित्सक का जवाब नहीं दे रहे थे. 14 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो स्पष्टीकरण मांगा गया था, उसमें लिखा था कि अगर जवाब नहीं देते हैं तो विभाग आपको नौकर बर्खास्त कर देंगे. चिकित्सकों के जबाव नहीं आने के बाद 11 चिकित्सकों काे बर्खास्त कर दिया गया. बर्खास्त होने वाले चिकित्सक मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बगहा, नरकटियागंज, दरभंगा, मधुबनी, झंझारपुर के हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बर्खास्त होने वाले चिकित्सकों की सूची हर जिलों के सिविल सर्जन को भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2017 में चिकित्सकों की बहाली की थी. उसके बाद इन चिकित्सकों को सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, पीएचसी और एपीएचसी में तैनात किया गया था. इसके बाद यह चिकित्सक पदभार ग्रहण किया और दो से तीन माह तक ड्यूटी की. इसके बाद से यह चिकित्सक कभी ड्यूटी पर आते थे और कभी नहीं आते थे. लेकिन विगत तीन साल से ये चिकित्सक गायब रहने लगे. इन चिकित्सकों की जब जांच की गयी तो इनकी हाजिरी पिछले पांच साल से नहीं बनी थी. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग इनसे स्पष्टीकरण मांग रहा था. लेकिन यह जबाव नहीं दे रहे थे. इसके बाद विभाग ने इन चिकित्सकों को बर्खास्त कर इनकी सूची जारी कर दी.
ये चिकित्सक हुए बर्खास्त
डॉ सुभद्रा कुमारी, डॉ मौसमी कुमारी, डॉ सतेंद्र कुमार सिन्हा – मुजफ्फरपुर
डॉ अजीत प्रकाश, डॉ दिनेश सिंह – समस्तीपुर
डॉ अनिल कुमार – वैशाली
डॉ नयन कुमार प्रसाद – बगहा
डॉ चंद्राशु कुमार – नरकटियागंज
डॉ संतोष कुमार, डॉ सिमी साहा – दरभंगा
डॉ मिथिलेश झा, डॉ कन्हैया सिंह, डॉ धीरज कुमार – मधुबनी