पटना आंतकी हमला की साजिश में मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के 9 शामिल, ATS व विशेष पुलिस टीम ने की छापेमारी
Bihar News: आरोपितों का नाम और पता भी दिया गया है. इसके आलोक में शुक्रवार को एटीएस, एसटीफ और स्थानीय पुलिस ने मुजफ्फरपुर के तीन थाना क्षेत्रों में छापेमारी की है.
पटना को एक बार फिर आंतकी हमले से दहलाने वाली साजिश को नाकाम करने के बाद पटना पुलिस व एटीएस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. अब पटना के बाद पीएफआइ का नेटवर्क मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, वैशाली व सारण (छपरा) से भी जुड़ गया है. इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय ने संबंधित स्थानीय जिले को भी दी गयी है. आरोपितों का नाम और पता भी दिया गया है. इसके आलोक में शुक्रवार को एटीएस, एसटीफ और स्थानीय पुलिस ने मुजफ्फरपुर के तीन थाना क्षेत्रों में छापेमारी की है.
अग्निवीर के खिलाफ आंदोलन में शामिल है सिम्मी से जुड़ा एसडीपीए
हालांकि, नामजद आरोपी फरार बताया गया है. उसके परिजनों पर दबिश बढ़ायी गयी है. पुलिस के विभिन्न विंग मैनुअल और वैज्ञानिक तरीके से तफ्तीश और नामजद संदिग्ध के पनाहगार पर छापेमारी करने में जुटी है. पटना के फुलवारी शरीफ थाने में दर्ज प्राथमिकी में मुजफ्फरपुर के सकरा थाना के अधीन बरियारपुर ओपी के गौरीहार खलीक नगर निवासी मंजहरुल इस्ताल उर्फ मंजहर इमाम भी शामिल है.
इमाम से जुड़ा है एसडीपीए से
मंजहरुल इस्ताल उर्फ मंजहर इमाम अग्निवीर योजना के खिलाफ आंदोलन में शामिल एसडीपीए का सक्रिय सदस्य बताया गया है. जो आदोलन में भी शामिल रहा. एसडीपीए अन्य इलाको में भी हुए आंदोलन में शामिल रहा. इसका सीधा जुड़ाव प्रतिबंधित संस्था सिम्मी से बताया गया है. दोनों भारत में प्रतिबंधित है.
Also Read: Bihar News: आतंकी संगठन पीएफआई का चकिया कनेक्शन, कुअवा का रेयाज को तलाश रही एटीएस, जानें पूरा मामला
जिला की पुलिस हाइ अलर्ट
पुलिस सूत्रों की माने तो मुजफ्फरपुर की पुलिस हाइ अलर्ट पर है. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के कई इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा या आंदोलन को रूप दिया जा सकता है. एसएसपी ने सभी थानेदारों और ओपी प्रभारियों को गोपनीय तरीके से अलर्ट रहने की निर्देश दिया है. साथ ही संदिग्ध गतिविधि वाले पर गहन निगरानी करने को कहा है.
उत्तर बिहार के संदिग्ध जो बने है नामजद आरोपी
-
– मंजहरूल इस्लाम उर्फ मंजहर इमाम, सकरा थाना के बरियापुर ओपी के गौरीहार खलीक नगर
-
– रियाज मॉरिफ उर्फ बब्लू, कुआंवा, चकिया, पूर्वी चम्पारण
-
– सनाउल्लाह उर्फ आकिब, शकरपुर भरवाड़ा, सिंगवारा, दरभंगा
-
– नुरुद्दीन जंगी उर्फ एडवोकेट नुरुद्दीन, उर्दू बाजार, शेर मोहम्मद गली, दरभंगा
-
– मो. मुश्तिकिन, सकरपुर, सिंघवारा, दरभंगा
-
– तौसिफ आलम, मकिया, बेनीपट्टी, मधुबनी
-
– मो. अंसारूल हक उर्फ अंसार, मिथलांचल यूनिट का प्रभारी निदेशक और लदनियां मधुबनी
-
– मो. सलमान, मूल निवासी मधुबनी का
-
– रियाज अहमद, छोटकी छपरा, कटहरा, वैशाली.
-
– परवेज आलम उर्फ अरशद अली, रूदलपुर जलालपुर, सारण